Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Exclusive: 'बहू ने ब्लॉक किया नंबर, हमारे पास न कीर्ति चक्र और न ही बचा बेटा', शहीद अंशुमान के पिता का छलका दर्द

Exclusive: 'बहू ने ब्लॉक किया नंबर, हमारे पास न कीर्ति चक्र और न ही बचा बेटा', शहीद अंशुमान के पिता का छलका दर्द

शहीद अंशुमान के पिता रवि प्रताप ने कहा कि वे अपनी बहू स्मृति के व्यवहार से दुखी हैं। शहीद के पिता ने अपनी बहू स्मृति पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। रवि प्रताप ने कहा कि उनका बेटा शहीद हुआ लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला है। सम्मान और अनुग्रह राशि दोनों बहू लेकर चली गई है।

Reported By : Pawan Nara Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jul 12, 2024 17:16 IST, Updated : Jul 12, 2024 17:28 IST
शहीद अंशुमान के पिता रवि प्रताप
Image Source : INDIA TV शहीद अंशुमान के पिता रवि प्रताप

कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का परिवार इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप अपनी बहू स्मृति के व्यवहार से काफी दुखी हैं। उन्होंने अपनी बहू पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। शहीद अंशुमान के पिता ने कहा, 'पैसे की चर्चा नहीं है। इसमें होना चाहिए चक्र एक मिलेगा या दो मिलेगा। पत्नी छोड़ जाए तो क्या होगा? पैसे का कोई लालच नहीं है। मैं अपनी संपत्ति सरकार को देना चाहता हूं। सरकार इन पैसों से या मेरी संपत्ति से कोई स्कूल या अस्तपाल बनाए।' 

 कैप्टन अंशुमन ट्रस्ट में दान करेंगे अपनी संपत्ति

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी संपत्ति कैप्टन अंशुमन ट्रस्ट में दान करेंगे। वह अपने बेटे की शहादत को सौदा नहीं करेंगे। मां का दर्द सबसे अगल होता है। मां का दयाईत्व सबसे अलग है।  

घर में हुई शांति पूजा में भी नहीं आई बहू

शहीद अंशुमान के पिता रवि प्रताप ने अपनी बहू को लेकर कहा कि वो (स्मृति) अपना फोन बंद कर ली थी। घर में शांति पूजा में भी नहीं आई। इस बात को लेकर दुख हुआ और फिर राष्ट्रपति भवन में उन्होंने बात तक नहीं कि और सारे प्रोटोकॉल तोड़कर चली गई। जब उन्होंने बहू स्मृति से कहा कि कीर्ति चक्र हमें दे दीजिए। तो उसने साफ मना कर दिया।

न बेटा बचा, न बहू और न ही इज्जत बची

उन्होंने कहा, 'स्मृति से बातचीत 30 जनवरी से ही बंद हो गई। मैंने कहा था राष्ट्रपति से सम्मान अंशुमान की मां को लेने दिजिए। उनके पिता ने कहा नहीं हम अपनी परित्याग नहीं करेगें। हमने स्मृति से फोटो मांगी तो नहीं दी। जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के बाद ये बात पब्लिक डोमेन आई। वो यहां से नोएडा गई। वहां से भी बिना किसी को बताए चली गई। उसने (स्मृति) कहा मैं पूरानी लाईफ को भूल जाना चाहती हूं। हमने कई बार बात करने की कोशिश की। उसने नंबर तक ब्लॉक कर दिया। मेरे पास न बेटा बचा है, न बहू, न ही इज्जत बची है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement