Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. झारखंड के गिरिडीह में माओवादियों का उत्पात, रेल लाइन और मोबाइल टावर उड़ाया

झारखंड के गिरिडीह में माओवादियों का उत्पात, रेल लाइन और मोबाइल टावर उड़ाया

माओवादी शीर्ष नक्सली कमांडर प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

Reported by: Bhasha
Updated : January 27, 2022 22:58 IST
Maoists Giridih, Giridih Naxals, Maoists Rail Lines Giridih
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL माओवादियों ने धनबाद-गया रेलखंड में विस्फोट कर रेल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Highlights

  • आज ट्रैक को ठीक करने के बाद रेल परिचालन बहाल किया गया।
  • विस्फोट के कारण पटरियों का पैनल क्लिप टूट गया था।
  • माओवादियों ने अप रेल लाइन में विस्फोट किया था।

गिरिडीह/हजारीबाग: भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने 24 घंटे के अपने बिहार-झारखंड बंद के दौरान बीती रात लगभग साढ़े बारह बजे हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग पर धनबाद-गया रेलखंड में विस्फोट कर रेल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे करीब 6 घंटे तक रेल का परिचालन बंद रहा और आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे रेल यातायात शुरू हो गया। इस बीच माओवादियों ने हजारीबाग में एक मोबाइल टावर को भी उड़ा दिया। रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट हेमंत कुमार ने बताया कि चिचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच आधी रात के बाद लगभग 12:30 बजे विस्फोट की सूचना पर रेल परिचालन को रोक दिया गया और आज ट्रैक को ठीक करने के बाद सुबह साढ़े 6 बजे रेल परिचालन बहाल किया गया।

हेमंत ने बताया, ‘विस्फोट के कारण पटरियों का पैनल क्लिप टूट गया था। माओवादियों ने अप रेल लाइन में विस्फोट किया था। रेल पटरी को विशेष नुकसान नहीं हुआ था। आज माओवादियों ने झारखंड और बिहार में 24 घंटे का बंद किया है।’ पुलिस अधीक्षक अमित रेणु रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे और उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद नई दिल्ली हावड़ा लाइन पर एक दर्जन ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा और अनेक राजधानियों समेत दर्जनों ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा। माओवादी शीर्ष नक्सली कमांडर प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलने के बाद नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, नयी दिल्ली-सियाल्दह राजधानी, नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी समेत बड़ी संख्या में ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर के चलाया गया। उन्होंने बताया कि आनंद विहार-पुरी ट्रेन का परिचालन बुधवार को बदले मार्ग से किया गया लेकिन अब रेलवे लाइन ठीक कर ली गयी है लिहाजा आज की यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेगी। माओवादियों द्वारा रेलवे लाइन पर किया गया विस्फोट सरिया थाना क्षेत्र में आता है और इसी इलाके में माओवादियों ने 3 दिनों पूर्व दो मोबाइल टावरों को भी उड़ा दिया था।

इस बीच पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में माओवादियों ने प्रदेश के हजारीबाग के खरकी गांव में एक पुराने मोबाइल टावर को विस्फोटक से उड़ा दिया। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि हमलावर माओवादियों की तलाश तेजी से की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस सूत्रों के अनुसार लातेहार में माओवादियों ने छिपोदर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर गैस सिलिंडर रख दिया था जिसे वहां से समय रहते हटा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement