Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में भारी बारिश के कारण कई मकानों को पहुंचा नुकसान, पुल डूबे

ओडिशा में भारी बारिश के कारण कई मकानों को पहुंचा नुकसान, पुल डूबे

ओडिशा में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। बारिश से कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। वहीं कई पुल भी डूब गए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Sep 14, 2023 23:40 IST, Updated : Sep 14, 2023 23:40 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर
Image Source : फाइल प्रतिकात्मक तस्वीर

भुवनेश्वर: ओडिशा में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। कोरापुट जिले में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कंधमाल जिले में 60 'कच्चे' घर नष्ट हो गए तथा पुल डूब गए। बारिश के चलते मल्कानगिरि से मोतू तक सड़क संपर्क टूट गया, जबकि बोलांगीर जिले में स्कूल बंद कर दिए गए। मौसम विभाग ने ने शुक्रवार को और बारिश होने का अनुमान जताया है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि कोरापुट में 40 घरों के क्षतिग्रस्त होने और कंधमाल जिले में 63 'कच्चे' घरों के नष्ट होने की जानकारी मिली है। 

Related Stories

स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्र बंद

बोलांगीर जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की। राज्य में बोलांगीर ब्लॉक में सबसे अधिक 215 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश ने मलकानगिरि, कंधमाल और बोलांगीर जिलों में तबाही मचाई। मलकानगिरि जिले में कालीमेला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 326 पर एमवी-96 पुल डूब गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कथित तौर पर बाढ़ का पानी पुल और कई अन्य स्थानों के ऊपर पहुंच गया है, साथ ही मल्कानगिरि से मोटू तक संचार सेवाएं बाधित हुई हैं। बारिश से कंधमाल जिले में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। 

बोलांगीर और रायगढ़ा में भारी बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र ने विकराल रूप धारण कर लिया है और अगले दो दिन के दौरान इसके ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में प्रभाव दिखाने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून भी राज्य में जोरदार रहा है, जिससे पिछले 24 घंटों में बोलांगीर और रायगढ़ा जिले में बहुत भारी बारिश हुई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने पत्रकारों से कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने के कारण, राज्य में नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने पर आंतरिक इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है।" उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement