Aap ki Adalat : भोजपुरी को लोकप्रिय अभिनेता-गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने देश के सबसे लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया। गायन और अभिनय में लोकप्रियता अर्जित करने के बाद राजनीति में आए मनोज तिवारी 2014 के लोकसभा में पहली बार लोकसभा पहुंचे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बंपर जीत दर्ज की थी।
2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ अभी से गोलबंद हो रहे विपक्षी दलों की एकता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और फिर फिल्मों से जुड़े सवालों पर मनोज तिवारी खुलकर बोले। उन्होंने अमिताभ बच्चन और मोदी के साथ मुलाकात का भी जिक्र किया। भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के साथ फिल्मों से जुड़े कुछ रोचक किस्से भी सुनाए।
'आप की अदालत' के नाम हैं कई कीर्तिमान
'आप की अदालत' में करीब 200 हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 170 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।