नई दिल्ली: पीएम मोदी ने क्रिसमस के मौके पर आज देश से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपनी बात कही। ये मन की बात कार्यक्रम की 96वीं कड़ी थी। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी, दूरदर्शन के साथ ही विभिन्न मीडिया चैनलों पर प्रसारित किया गया। मन की बात में पीएम ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि बाकी देशों में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में आप लोगों को मास्क पहनना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए। पीएम ने कहा कि यूएन ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट की तारीफ की। गंगा को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। संकल्प शक्ति मजबूत हो तो हर चुनौती आसान होती है। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया में एक विशेष स्थान बनाया है।