Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'मन की बात' कार्यक्रम के 98वें एपिसोड को पीएम मोदी ने किया संबोधित, जानें क्या कहा

'मन की बात' कार्यक्रम के 98वें एपिसोड को पीएम मोदी ने किया संबोधित, जानें क्या कहा

मन की बात कार्यक्रम के 98वें एपिसोड को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हर कोई चैंपियन है। भारतीय खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। विदेशों में भारतीय खिलौनों की डिमांड बढ़ी है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 26, 2023 11:07 IST, Updated : Feb 26, 2023 12:08 IST
Mann Ki Baat
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE मन की बात

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 98वें एपिसोड को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'मन की बात' को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है। समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है। आज हर कोई अपने में चैंपियन है। भारतीय खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। विदेशों में भारतीय खिलौनों की डिमांड बढ़ी है। 

पीएम मोदी ने कहा, 'जब 'मन की बात' की बात में हमने स्टोरी टेलिंग की भारतीय विधाओं पर बात की तो इनकी प्रसिद्धि भी दूर दूर तक पहुंच गई। 'मन की बात' में जब भारतीय खिलौनों की बात हुई तो देश के लोगों ने इसे भी हाथों हाथ बढ़ावा दिया। मुझे वो दिन याद है,जब हमने 'मन की बात' में भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी। उस समय देश में एक लहर सी उठ गई भारतीय खेलों के जुड़ने की, इनमें रमने की, सीखने की। समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है ये हमने 'मन की बात' के अलग-अलग एपिसोड में देखा है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 'मन की बात' में हमने 3 प्रतियोगिता की बात की थी। ये प्रतियोगिताएं देशभक्ति पर गीत, लोरी और रंगोली पर आधारित थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि देशभर के 700 से अधिक जिलों के 5 लाख से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया है।' पीएम ने कहा, 'आज के इस अवसर पर मुझे लता मंगेशकर जी की याद आना स्वभाविक है क्योंकि जब ये प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी उस दिन लता दीदी ने ट्वीट कर देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस स्पर्धा में जरूर जुड़ें।'

पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार' दिए गए। ये पुरस्कार म्यूजिक और परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उभर रहे प्रतिभाशाली कलाकारों को दिए जाते हैं। जॉयदीप जी भी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित युवाओं में शामिल हैं। जॉयदीप 'सुर सिंगार' को फिर से पॉपुलर बनाने में जुटे हैं। बहन उप्पलपू नागमणि जी का प्रयास भी बहुत ही प्रेरक है, जिन्हें मंडोलिन में करनार्टिग इंस्ट्रूमेंटल के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'इस पुरस्कार के एक और विजेता राज कुमार नायक जी ने तेलंगाना के 31 जिलों में, 101 दिन तक चलने वाली पेरिनी ओडिसी का आयोजन किया। 'पेरिनी नाट्यम' भगवान शिव को समर्पित एक नृत्य है।'

पीएम ने कहा, 'तेजी से आगे बढ़ते हमारे देश में डिजिटल इंडिया की ताकत कोने-कोने में दिख रही है। डिजिटल इंडिया की शक्ति को घर-घर पहुंचाने में अलग-अलग ऐप्स की भूमिका होती है। ऐसा ही एक ऐप है- ईसंजीवनी।'

उन्होंने कहा, 'भारत के UPI की ताकत भी आप जानते ही हैं । दुनिया के कितने ही देश, इसकी तरफ आकर्षित हैं । कुछ दिन पहले ही भारत और सिंगापुर के बीच UPI-Pay Now Link launch किया गया। इस महीने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बांसबेरिया में ‘त्रिबेनी कुम्भो मोहोत्शौव’ का आयोजन किया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह इतना विशेष क्यों है? विशेष इसलिए, क्योंकि इस प्रथा को 700 साल के बाद पुनर्जीवित किया गया है।'

पीएम ने कहा, 'स्वच्छ भारत अभियान ने हमारे देश में जन भागीदारी के मायने ही बदल दिए हैं। हम अगर ठान लें तो स्वच्छ भारत अभियान में अपना बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। स्वच्छ भारत अभियान का एक महत्वपूर्ण आयाम 'वेस्ट टू वेल्थ' भी है।'

ये भी पढ़ें- 

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में फिर निशाने पर अल्पसंख्यक, आतंकी हमले में एक शख्स की मौत, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

REET 2023: पेपर लीक मामले को लेकर जोधपुर से 37 लोगों की हुई गिरफ्तारी, 40 लाख रुपये चुकाई गई थी कीमत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement