पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में उन्होंने गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली में मोतीलाल नेहरु रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया है। बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। पूर्व पीएम के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।