Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मणिपुर: क्वाकटा में एसयूवी में बम धमाका, 3 लोग घायल, हिंसा पर अमित शाह ने 24 जून को बुलाई बैठक

मणिपुर: क्वाकटा में एसयूवी में बम धमाका, 3 लोग घायल, हिंसा पर अमित शाह ने 24 जून को बुलाई बैठक

मणिपुर हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मेइती और कुकी समुदायों के बीच एक महीने पहले भड़की हिंसा में अब तक कई जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 21, 2023 23:21 IST, Updated : Jun 21, 2023 23:21 IST
Amit Shah
Image Source : FILE अमित शाह

मणिपुर: हिंसा की तमाम खबरों के बीच क्वाकटा में एसयूवी में बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में 3 लोग घायल हुए हैं। इस बीच ये भी खबर मिली है कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 

हिंसा पर सोनिया का भी बयान सामने आया 

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि मणिपुर की हिंसा ने राष्ट्र की आत्मा पर गहरा आघात किया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांति और सौहार्द की अपील की और उम्मीद जताई कि मणिपुर के लोग इस त्रासदी से उबरेंगे। 

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मणिपुर के प्रिय भाइयों और बहनों, पिछले लगभग 50 दिनों से हम मणिपुर में एक बड़ी मानवीय त्रासदी देख रहे हैं। इस हिंसा ने आपके राज्य में हजारों लोगों का जीवन उजाड़ दिया है।'

उन्होंने कहा कि इस घटना ने राष्ट्र की अंतरात्मा पर एक गहरा आघात किया है। उनका कहना था, 'मेरी उन सभी के प्रति गहरी संवेदना हैं जिन्होंने इस हिंसा में अपनों को खोया है। मुझे यह देखकर बेहद दुख होता है कि लोग उस जगह को छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं जिसे वे अपना घर कहते हैं। अपने जीवन भर का बनाया हुआ सब कुछ पीछे छोड़ जाते हैं। शांतिपूर्वक एक दूसरे के साथ रहने वाले हमारे भाई-बहनों को एक-दूसरे के खिलाफ होते देखना बहुत दुखद है।'

हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच एक महीने पहले भड़की हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं। (इनपुट: भाषा से भी)

ये भी पढ़ें: 

यूपी: पूर्व CM मायावती ने लखनऊ के बसपा ऑफिस से अंबेडकर और कांशीराम की मूर्ति हटवाई, सामने आई वजह

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या की, शव के ऊपर पर्चा छोड़कर भागे

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement