Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 100 साल की ये बुजुर्ग महिला PM मोदी को मानती हैं अपना बेटा, देना चाहती हैं 25 बीघा जमीन

100 साल की ये बुजुर्ग महिला PM मोदी को मानती हैं अपना बेटा, देना चाहती हैं 25 बीघा जमीन

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक मां ऐसी भी है, जो पीएम मोदी को अपना बेटा मानती हैं और उन्हें 25 बीघा जमीन देना चाहती हैं। जबकि इस मां के पहले से ही 14 बेटा-बेटी हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: June 25, 2023 19:53 IST
Mangi Bai Tanwar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मांगी बाई तंवर

राजगढ़: पीएम मोदी दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं लेकिन मध्यप्रदेश के राजगढ़ में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक 100 साल की बुजुर्ग महिला उनको अपना बेटा मानती हैं और खुद के 14 बच्चे होने के बावजूद अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं। 

क्या है पूरा मामला

राजगढ़ की इस बुजुर्ग महिला का नाम मांगी बाई तंवर है। वह राजगढ़ जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर स्थित हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली हैं। उनका कहना है, 'मोदी मेरा लाल है, मेरा बेटा है। मोदी बेटा होने के वो सारे फर्ज निभा रहा है, जो आज के समय में सगे बेटा बेटे नहीं निभाते।'

वह कहती हैं, 'मोदी हमें गेहूं चावल दे रहा है। फ्री में इलाज करा रहा है, फसल खराब होने पर मुआवजा देता है। जिंदगी गुजारने के लिए विधवा पेंशन दे रहा है। हमें तीर्थ कराए, हमें रहने के लिए घर बनाकर दिए। वो मेरा बेटा है, मेरा लाल है, मेरा भगवान है।'

पीएम को जमीन देना चाहती हैं मांगी बाई तंवर

मांगी बाई तंवर ने घर पर पीएम मोदी की तस्वीर लगा रखी है। वो कहती हैं कि सुबह उठकर रोज अपने लाल मोदी का चेहरा देखती हूं, उसे आशीर्वाद देती हूं। लेकिन मन में एक बार मोदी से मिलने की इच्छा है, उसे आशीर्वाद देना चाहती हूं और मेरे पास जो 25 बीघा जमीन है, वो भी मैं मोदी को देना चाहती हूं। बुजुर्ग मांगी बाई तंवर के 14 बेटा-बेटी हैं लेकिन वो पीएम मोदी को ही अपना सबसे प्यारा बेटा मानती हैं। (रिपोर्ट- गोविंद सोनी)

ये भी पढ़ें: 

मिस्र से दिल्ली के लिए रवाना हुए PM मोदी, 2 दिवसीय यात्रा में इन कार्यक्रमों में हुए शामिल

तेज रफ्तार Lamborghini कार, साथ में बैठे यार और ऑटो में जा घुसी, इंजीनियर बुरी तरह घायल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement