Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मनाली में बर्फ ने रोका रास्ता, अटल टनल में फंसी 1000 गाड़ियां, पुलिस ने रात भर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

मनाली में बर्फ ने रोका रास्ता, अटल टनल में फंसी 1000 गाड़ियां, पुलिस ने रात भर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

हिमाचल प्रदेश बर्फ की सफेद चादर ओढ़ता जा रहा है और साथ में बढ़ने लगी हैं दुश्वारियां। यहां भारी बर्फबारी की वजह से सोलंग नाला और अटल टनल के बीच फंसी करीब 1000 गाड़ियां फंस गई थी। पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा जिसके बाद बर्फबारी में फंसी टूरिस्ट की गाड़ियों को निकाला जा सका।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 24, 2024 7:07 IST, Updated : Dec 24, 2024 7:08 IST
manali traffic jam
Image Source : INDIA TV अटल टनल के दोनों छोर पर फंसी गाड़ियां

क्रिसमस और नय साल मनाने के लिए सैलानियों का हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल स्पीति में पहुंचना जारी है। बड़ी संख्या में सैलानी यहां रूके हैं लेकिन साथ ही प्रशासन के लिए भी दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। अटल सुरंग के आसपास का तापमान माइनस में है और यहां कुछ क्षेत्रों में सड़क पर धूप नहीं पड़ती जिससे बर्फ शीशे की तरह बन जाती है जिसकी वजह से गाड़ियां स्लिप करती हैं। बर्फबारी की वजह से अटल टलन के दोनों छोर पर ज़बर्दस्त जाम लग गया जिसमें सैकड़ों गाड़ियां फंस गई। पुलिस ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। कई जगहों पर सड़कों से बर्फ हटाई और फंसी हुई गाड़ियों को निकाला गया।

बर्फबारी के बीच फिसल रही गाड़ियां

बर्फबारी की खबर सुनते ही 23 दिसंबर की शाम सैलानियों ने मनाली का रुख किया लेकिन सड़कों पर बर्फ की वजह से कहीं रास्ता ब्लॉक हुआ तो कहीं गाड़ियां फिसलने लगीं। नतीजा ये हुआ कि एक हजार से ज्यादा टूरिस्ट अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ में फंस गए। पुलिस एक्टिव हुई और गाड़ियों को निकालने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी गाड़ियों को बारी-बारी से मनाली की तरफ भेजा जा रहा है। इसमें भी परेशानी ये है कि मैदानी इलाकों के कई ड्राइवर बर्फबारी के बीच गाड़ी नहीं चला पा रहे जिसकी वजह से गाड़ियां फिसलती जा रही हैं।

अटल टनल के दोनों छोर पर फंसी गाड़ियां

आज शाम जैसे ही बर्फबारी का दौर शुरू हुआ, प्रशासन चाहता था कि जो सैलानी मनाली की तरफ निकलना चाहते हैं, वह भारी बर्फबारी से पहले गाड़ियों को निकाल लें। लेकिन बाहरी राज्यों के सैलानियों को बर्फ पर गाड़ी चलाने में दिक्कत आती है, जिससे उनकी गाड़ियां फिसल कर फंस जा रही हैं। इसी के चलते सुरंग के नजदीक लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 1000 गाड़ियां यहां फंसी। मनाली की तरफ सुरंग से लेकर सोलांग नाला तक कई जगह गाड़ियां फिसल रही हैं। बड़ी मुश्किलों से गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया। पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा जिसके बाद बर्फबारी में फंसी टूरिस्ट की गाड़ियों को निकाला जा सका।

कंगना रनौत ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ

हालांकि बर्फबारी ने कई लोगों के चेहरे भी खिला दिए हैं। शनिवार शाम से ही जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल में बर्फबारी हुई है। हालांकि अभी ये शुरुआती बर्फ है लेकिन किसानों को उम्मीद है कि इसबार अच्छी बर्फबारी से उनकी फसल के लिए फायदेमंद होगी। कुल्लू में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। कंगना मंडी से सांसद हैं। उनके कुल्लू पहुंचते ही मौसम खुशगवार हुआ तो सांसद के चेहरे भी खिल उठे। सोनमर्ग में पहाड़ों की चोटियों से लेकर घाटियां तक बर्फ की चादर से ढक चुकी हैं। जम्मू कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू होना वाला है जिसके बाद 40 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस बर्फबारी की वजह से मैदानों में भी ठंड बढ़ गई है।

(रिपोर्ट- जितेन ठाकुर)

यह भी पढ़ें-

ठंड के बीच क्या आज भी होगी बारिश? जानिए दिल्ली-NCR, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों के मौसम का हाल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement