Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चेन्नई एयरपोर्ट पर चैकिंग के लिए बैग खोला तो निकले 12 जिंदा अजगर, मचा हड़कंप

चेन्नई एयरपोर्ट पर चैकिंग के लिए बैग खोला तो निकले 12 जिंदा अजगर, मचा हड़कंप

मंगलवार को आरोपी बैंकॉक से आ रहा था। संदिग्ध आचरण के कारण सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 06, 2023 14:19 IST, Updated : Sep 06, 2023 14:19 IST
Man with 12 pythons arrested at Chennai airport
Image Source : IANS चेन्नई एयरपोर्ट पर बैग में मिले 12 अजगर

चेन्नई एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री अजगरों से भरे बैग के साथ पकड़ा गया। चेन्नई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक व्यक्ति को 12 अजगरों की तस्करी करने के प्रयास में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आरोपी  बैंकॉक से आ रहा था।  संदिग्ध आचरण के कारण सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

एक अधिकारी ने कहा, "उनके चेक-इन सामान का निरीक्षण करने पर 12 अजगर बरामद किए गए और बाद में सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया।" आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सांप और कछुओं से भरा बैग लेकर चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा यात्री

बता दें कि इससे मिलती-जुलती खबर 11 जनवरी को भी चेन्नई एयरपोर्ट से ही आई थी। बैंकॉक से भारत पहुंचे एक यात्री के दो बैग में 45 बॉल पाइथन, 3 मार्मोसेट, 3 स्टार कछुए और 8 कॉर्न स्नेक पाए गए थे। कस्टम विभाग के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट से बरामद वन्यजीवों को 12 जनवरी को बैंकॉक भेज दिया गया था।

(इनपुट- IANS)

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement