बेंगलुरु: दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बेंगलुरु से सामने आया, जहां स्थानीय कांग्रेस नेता और लाल बाग मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि चंद्रन (63 वर्ष) को उस समय जोरदार दिल का दौरा पड़ा, जब वह बेंगलुरु के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्हें फौरन पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रवि चंद्रन ने आज MUDA घोटाले में सीएम सिद्धारमैया के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।
ICG के महानिदेशक का हालही में हार्ट अटैक से हुआ था निधन
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल हालही में चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया था। राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, 'चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक श्री राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वह एक सक्षम और प्रतिबद्ध अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में भारतीय तटरक्षक बल, भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'