Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'हैल्लो... DSP बोल रहा हूं', शख्स ने कॉल करके बुलाई पुलिस; लेकिन अगले ही पल हो गया कांड

'हैल्लो... DSP बोल रहा हूं', शख्स ने कॉल करके बुलाई पुलिस; लेकिन अगले ही पल हो गया कांड

फरीदाबाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आईपीएस बता रहा था। शख्स ने कॉल करके पुलिस को बुलाया था और रास्ता पता न होने की बात कहकर खुद को छोड़ने के लिए कहा। पुलिस पूछताछ में जब इस बात का खुलासा हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 21, 2025 7:58 IST, Updated : Mar 21, 2025 7:58 IST
फर्जी आईपीएस को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE फर्जी आईपीएस को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया शख्स नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी था। शख्स ने खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अधिकारी बताकर पुलिस विभाग से एस्कॉर्ट वाहन की मांग की थी। बाद में खुलासा होने पर पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शख्स को गिरफ्तार कर शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

शख्स ने कॉल करके बुलाई पुलिस

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस उपायुक्त (मध्य फरीदाबाद) ने पल्ला थाने के एसएचओ को सूचना दी कि उनके पास एक कॉल आई है, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को दक्षिण दिल्ली का डीसीपी सुरेंद्र चौधरी बताया है। पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसे फरीदाबाद आना है और वह रास्ता नहीं जानता, इसलिए उसे सही स्थान पर पहुंचने के लिए तुरंत पुलिस एस्कॉर्ट वाहन की जरूरत है। इसने बताया कि इसके बाद एसएचओ ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और दिल्ली सीमा पर पहुंचे, जहां कुछ देर इंतजार करने के बाद उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने खुद को दक्षिण दिल्ली का डीसीपी बताया। 

शख्स ने पुलिस को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उसे कार में बैठाकर फरीदाबाद की ओर ले जाया गया। जब दक्षिण दिल्ली के कथित डीसीपी से उसके गंतव्य के बारे में पूछा गया तो उसने एसएचओ से कहा कि उसे वापस नोएडा छोड़ दिया जाए। पुलिस के अनुसार इसके बाद पता चला कि व्यक्ति फर्जी आईपीएस अधिकारी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के महरौली में रहता है। ये शख्स नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने इंटरनेट के जरिए डीसीपी दक्षिण दिल्ली और डीसीपी मध्य फरीदाबाद के फोन नंबर हासिल किए थे।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

सैलरी कटने से नाराज था ड्राइवर, कर्मचारियों से भरी मिनी बस में लगा दी आग; 4 की मौत

कांग्रेस ने जारी की यूपी के जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की लिस्ट, PDA पर खेला दांव

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement