Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'द केरला स्टोरी' पर ममता बनर्जी ने बंगाल में लगाई रोक, अनुराग ठाकुर का फूटा गुस्सा, दिया ये जवाब

'द केरला स्टोरी' पर ममता बनर्जी ने बंगाल में लगाई रोक, अनुराग ठाकुर का फूटा गुस्सा, दिया ये जवाब

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समझ से परे है कि क्यों तृणमूल कांग्रेस नेता की सहानुभूति केरल की निर्दोष लड़कियों के बजाय आतंकवादी संगठनों के प्रति है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: May 08, 2023 21:41 IST
'द केरला स्टोरी' पर ममता बनर्जी ने बंगाल में लगाई रोक, अनुराग ठाकुर का फूटा गुस्सा, दिया ये जवाब- India TV Hindi
Image Source : FILE 'द केरला स्टोरी' पर ममता बनर्जी ने बंगाल में लगाई रोक, अनुराग ठाकुर का फूटा गुस्सा, दिया ये जवाब

नई दिल्ली: 'द केरला स्टोरी' पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य में 'द केरला स्टोरी' पर रोक लगा दी है। इस पर बीजेपी हमलावर है। मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि  ‘द केरला स्टोरी’ पर रोक लगाकर ममता ने बंगाल की बहन-बेटियों के साथ अन्याय किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘द केरला स्टोरी’पर रोक लगाने के लिए आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि क्यों तृणमूल कांग्रेस नेता की सहानुभूति केरल की निर्दोष लड़कियों के बजाय आतंकवादी संगठनों के प्रति है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने यहां के सिनेमाघर में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखी। 

उन्होंने कहा कि फिल्म ने धर्मांतरण के भयावह गठजोड़ को उजागर किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘ममता बनर्जी ने फिल्म पर रोक लगाकर पश्चिम बंगाल की बहन-बेटियों के साथ अन्याय किया है। उन्हें बताना चाहिए कि वह आतंकवादी विचारधारा के साथ हैं या उसके खिलाफ।’ ठाकुर ने कहा, ‘यह समझ से परे है कि क्यों उनकी सहानुभूति आतंकवादी संगठनों के साथ है न कि केरल की उन लड़कियों के साथ जो आतंकवाद का शिकार हैं। आज पूरा देश उनसे (बनर्जी से) पूछना चाहता है कि क्यों आतंकवाद को केंद्रित इस फिल्म से उन्हें इतनी समस्या है।’

उन्होंने कहा कि देश में सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई है और इसका सकारात्मक असर देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर होगा। ठाकुर ने कहा कि पहली बार फिल्म ने साहसिक तरीके से दुनिया को केरल में चल रही वैश्विक आतंकवाद की खतरनाक साजिश को दिखाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस और वामदल एक दशक से जिस सच्चाई को देश से छिपा रहे थे वह हमारे सामने आ गई है। यह महज फिल्म नहीं है बल्कि दस्तावेज है जो भारत के खिलाफ आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठनों की साजिश को उजागर करती है।’

ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और वामदल तुष्टिकरण की राजनीति में संलिप्त हैं और दशकों तक आतंकवादी साजिशों का बचाव करने के लिए अदालत तक का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा, ‘जो इस फिल्म को एजेंडा- प्रोगगेंडा मानते हैं, ऐसे आतंकवाद के हिमायतियों को मैं बताना चाहता हूं कि आज देश का बच्चा-बच्चा केरल की कहानी को जान गया है जिसे वे छिपा रहे थे।’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बैन करने का फैसला किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा राज्य में नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए किया गया है, ताकि बंगाल के शहरों में शांति बनी रहे। ऐसे में बंगाल के सिनेमाघरों में अब ये फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। ममता ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र करते हुए सवाल उठाया। सीएम ममता ने कहा, "फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करता है। 'द केरल स्टोरी' क्या है?...यह एक विकृत कहानी है।" बता दें कि 'द केरल स्टोरी' इसी महीने 05 मई को रिलीज हुई। रिलीज से पहले और थिएटर्स में आने के बाद यह फिल्म लगातार विवादों में घिरी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement