Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह के बयान पर खरगे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- उन्होंने दलितों का अपमान किया

अमित शाह के बयान पर खरगे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- उन्होंने दलितों का अपमान किया

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी की चुप्पी इस बात का संकेत है कि वे अमित शाह के बयान से सहमत हैं।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Malaika Imam Published : Dec 18, 2024 16:40 IST, Updated : Dec 18, 2024 17:03 IST
मल्लिकार्जुन खरगे
Image Source : PTI मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि यदि किसी ने बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ कुछ कहा है तो प्रधानमंत्री को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "ये लोग संविधान में विश्वास नहीं करते हैं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी की चुप्पी इस बात का संकेत है कि वे अमित शाह के बयान से सहमत हैं। उन्होंने कहा, "अगर प्रधानमंत्री मोदी को बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान है, तो उन्हें आज ही अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।"

"पीएम मोदी उनके बयान का बचाव कर रहे"

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए था कि वह अमित शाह से यह कहते कि उनका बयान गलत है, लेकिन इसके बजाय पीएम मोदी उनके बयान का बचाव कर रहे हैं। खरगे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह हमेशा दलितों और उनके नायकों का अपमान करती है और संविधान को नजरअंदाज करती है।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस ने आंबेडकर का नाम लेना फैशन बना लिया है। उन्होंने कहा था, "अगर उन्होंने आंबेडकर की जगह इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न न देकर और दो बार चुनाव में हराकर उनका अपमान किया है।

रिजिजू ने अमित शाह के बयान का किया बचाव

रिजिजू ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने साजिश के तहत बाबा साहब का अपमान किया और 1952 में उन्हें चुनाव में हराया। इसके बाद विदर्भ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने आंबेडकर को हराया। अगर कांग्रेस ने उन्हें नहीं हराया होता, तो बाबा साहब 1952 के बाद भी इस संसद का हिस्सा होते।" रिजिजू ने आगे कहा कि विपक्ष गृह मंत्री की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। रिजिजू ने कहा, "अमित शाह के राज्यसभा भाषण की एक छोटी क्लिप प्रसारित की गई, जिसमें उनकी ओर से कही गई बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। यह गलत था, मैं इसकी निंदा करता हूं।"

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर की भी स्थिति हिमाचल और उत्तराखंड जैसी हो सकती है? महबूबा मुफ्ती ने ऐसा क्यों कहा?

उत्तराखंड में कब से लागू होगा UCC? CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा अपडेट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement