मुंबई: 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इसकी सुनवाई अंतिम चरण में है और आरोपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी 7 आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया गया है। मुंबई सेशन कोर्ट की विशेष NIA कोर्ट में आरोपी पेश होंगे। सभी आरोपियों के धारा 313 के तहत बयान दर्ज होंगे। मालेगांव ब्लास्ट केस के 2 आरोपी समीर कुलकर्णी और सुधाकर चतुर्वेदी स्पेशल NIA कोर्ट पहुंच चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में कुल 323 लोगों की गवाही हुई है। जिसमे से 37 गवाह अपनी गवाही से पलट (hostile) गए। अदालत आज से इन गवाहों के दिए बयान के आधार पर आरोपियों से सवाल कर उनका जवाब दर्ज करेगी। गौरतलब है कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हुई थी और 101 लोग घायल हुए थे। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित कुल 7 आरोपी हैं और सभी जमानत पर हैं।
ये हैं आरोपियों के नाम
- आरोपी नंबर 1: प्रज्ञासिंह ठाकुर
- आरोपी नंबर 4: रिटायर मेजर रमेश उपाध्याय
- आरोपी नंबर 5: समीर कुलकर्णी
- आरोपी नंबर 6: अजय राहिरकर
- आरोपी नंबर 9: लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित
- आरोपी नंबर 10: सुधाकर द्विवेदी उर्फ दयानंद पांडे
- आरोपी नंबर 11: सुधाकर चतुर्वेदी
ये भी पढ़ें: