Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल के पठानमथिट्टा जिले में बड़ा सड़क हादसा, बस से सबरीमाला जा रहे 60 तीर्थयात्री घायल

केरल के पठानमथिट्टा जिले में बड़ा सड़क हादसा, बस से सबरीमाला जा रहे 60 तीर्थयात्री घायल

केरल के पठानमथिट्टा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। तमिलनाडु से करीब 60 तीर्थयात्री सबरीमाला जा रहे थे, तभी केरल के पठानमथिट्टा जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस एक गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे सभी यात्री घायल हो गए।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: March 28, 2023 16:02 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

केरल के पठानमथिट्टा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। तमिलनाडु से करीब 60 तीर्थयात्री सबरीमाला जा रहे थे, तभी केरल के पठानमथिट्टा जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस एक गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे सभी यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी खबर दी है।    

कार दुर्घटनाग्रस्त

कुछ महीने पहले केरल के अलप्पुझा जिले में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें ISRO इकाई में कार्यरत पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक यह घटना तब हुई, जब कर्मचारियों को ले जा रही कार एक ट्रक से टकरा गई। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 

पलक्कड़ जिले में हुआ था हादसा 

पिछले साल केरल के पलक्कड़ जिले में भयानक सड़क हादसा हो गया था। हादसा इतना भंयकर था कि 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में हुआ था। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस में एक टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद बस पास के दलदल में जा गिरी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 38 लोग घायल हो गये थे।

ये भी पढ़ें

जापान में आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

कोर्ट में भाई अशरफ के गले मिलकर रोया माफिया अतीक अहमद, दोषी करार

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement