Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा यात्री वाहन, बह गए 23 लोग, 10 शव बरामद

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा यात्री वाहन, बह गए 23 लोग, 10 शव बरामद

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिर गई। वाहन में 23 लोग सवार थे। अबतक 10 शवों को निकाला जा चुका है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: June 15, 2024 15:05 IST
big accident in rudraprayag- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO रूद्रप्रयाग में बड़ा हादसा

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसके मुताबिक, दिल्ली से यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन रुद्रप्रयाग के पास अनियंत्रित होकर  अलकनंदा नदी में गिर गया है जिसमें 23 लोग सवार थे। गाड़ी में सवार सभी लोग नदी की तेज धार में बह गए। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। नदी में लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं तो वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

सीएम धामी ने किया ट्वीट

दुर्घटना के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "...घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं..

दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे यात्री

कहा जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ वाहन दिल्ली के यात्रियों को लेकर दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे। इस वाहन में ड्राइवर सहित 23 लोग सवार थे। अभी सभी मृतकों की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। यह हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है। एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। टीम द्वारा अब तक दो घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है।

इस घटना के संबंध में रुद्रप्रयाग की एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर हाइवे से खाई में गिर गया है। ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची है और घटना का जायजा लिया है। वाहन के गिरने से नदी में बह गए लोगों की तलाश जारी है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement