Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाशिवरात्रि पर हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, जानें किस दिन खुलेंगे बाबा के द्वार?

महाशिवरात्रि पर हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, जानें किस दिन खुलेंगे बाबा के द्वार?

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा कर दी गई है। श्रद्धालु जो केदारनाथ धाम जाना चाहते हैं वे अपनी तैयारी शुरू कर दें। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मई में खुल रहे हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 08, 2024 12:55 IST, Updated : Mar 08, 2024 12:55 IST
Kedarnath Dham
Image Source : PTI केदारनाथ धाम

अगर आप भी केदारनाथ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज महाशिवरात्रि पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट की खुलने की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर ट्रस्ट ने विश्व प्रसिद्ध 12वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की शुभ तिथि की घोषणा की है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे।

9 मई के शाम तक केदारनाथ धाम पहुंचेगी मूर्ति

ट्रस्ट के मुताबिक, भगवान केदार नाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति की 5 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा होगी। विभिन्न पड़ावों से होकर 9 मई के शाम तक केदारनाथ धाम पहुंचेगी। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को शुक्रवार सुबह 7 बजे खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि की गई है।

इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

गौरतलब है कि इससे पहले बसंत पंचमी पर भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई थी, जिसमें 12 मई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट इस बार श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की घोषणा हुई थी। वहीं, आज महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गई। साथ ही आज महाशिवरात्रि के मौके पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया है।

ये भी पढे़ं:

बेंगलुरु जल संकट पर शुरू हुआ एक्शन, जल बोर्ड ने निजी टैंकरों पर की सख्ती, लोगों से की गई अपील

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement