Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahashivratri 2023 Live Updates : मंदिरों में सुबह से ही हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे की गूंज

Mahashivratri 2023 Live Updates : मंदिरों में सुबह से ही हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे की गूंज

उज्जैन से लेकर गोरखपुर और दिल्ली से लेकर अमृतसर तक, हर तरफ मंदिरों में आधी रात के बाद से ही भोले के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 18, 2023 11:39 IST, Updated : Jul 28, 2023 10:20 IST
महाशिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़
Image Source : पीटीआई महाशिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़

Mahashivratri 2023 Live Updates: महाशिवरात्रि के अवसर पर  देश भर के मंदिरों में सुबह से ही हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे की गूंज है। उज्जैन से लेकर गोरखपुर और दिल्ली से लेकर अमृतसर तक, हर तरफ मंदिरों में आधी रात के बाद से ही भोले के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। उज्जैन में आज महाशिवरात्रि के मौके पर विशेष आरती की गई। इस आरती को देखने के लिए देश भर से भगवान शंकर के भक्त पहुंचे। वाराणसी के काशी-विश्वनाथ और गोरखपुर के शिवमंदिर में भी पौ फटने से पहले ही भक्तों का तांता लगा है। महाशिवरात्रि से जुड़ी खबर के अपडेट के लिए बने रहें इस पेज पर।

 

Latest India News

Mahashivratri 2023 Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 4:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाशिवरात्रि पर अनुष्ठान में रत रहे सीएम योगी आदित्यनाथ

    देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की उपासना के विशेष पर्व महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से लगायत विभिन्न शिवालयों तक भोलेनाथ के दर्शन, पूजन, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान में रत रहे। विधि विधान से पूजनोपरांत उन्होंने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री सुबह लेकर दोपहर बाद तक अलग-अलग मंदिरों में उपासना व भ्रमण में रत रहे।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवरात्रि के मौके पर शिव खोड़ी गुफा जा रहे थे तीर्थयात्री, बस खड्ड में गिरने से 2 की मौत

    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर जा रही बस शनिवार को सड़क से फिसल कर खड्ड में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा रानसु इलाके के तरयाथ में अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे उस समय हुआ, जब चालक ने घुमावदार रास्ते में बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। अधिकारियों ने बताया कि बस में तीर्थयात्री सवार थे, जो महा शिवरात्रि के अवसर पर राजौरी से प्रसिद्ध शिव खोड़ी गुफा मंदिर जा रहे थे। 

  • 12:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर में भक्तों का लगा तांता

    ओडिशा: महाशिवरात्रि के अवसर पर भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर में काफी की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

    उत्तराखंड: महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर दर्शन किए।

  • 12:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शिवराज सिंह चौहान ने बड़वाले महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़वाले महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की।

  • 11:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

  • 11:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पटना के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की पूजा-अर्चना

    बिहार: महाशिवरात्रि पर भक्तों ने पटना के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। 

  • 11:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की पूजा

    मुंबई: महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा की।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

    महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की गई।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की पूजा

    महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की पूजा की गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement