Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख मुंबई में धारा 144 लागू, इनपर लगी रोक

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख मुंबई में धारा 144 लागू, इनपर लगी रोक

अगले दो दिनों में रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लग गयी है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (अभियान) द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटों तक लागू रहेगा।

Edited by: Bhasha
Published on: December 11, 2021 8:57 IST
मुंबई में धारा 144 लागू- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई में धारा 144 लागू

Highlights

  • दो दिनों के लिए रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लग गयी है
  • आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटों तक लागू रहेगा
  • उल्लंघनकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दी जाएगी

मुंबईः ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई आयुक्तालय क्षेत्र में आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी, जिससे अगले दो दिनों में रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लग गयी है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (अभियान) द्वारा जारी आदेश शनिवार और रविवार को 48 घंटों तक लागू रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के नए ओमीक्रोन स्वरूप से मानव जीवन को होने वाले खतरे के साथ ही अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में कानून एवं व्यवस्था बहाल रखने के लिए इसे जारी किया गया है।’’ आदेश में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दी जाएगी। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के सात नए मामले सामने आए हैं, इनमें साढ़े तीन साल का एक बच्‍चा भी शामिल है। अब तक राज्‍य में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कुल 17 केस मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में कोरोना के कुल 695 मरीज दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की ताजा स्थिति पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की, जिसमें देश के ताजा हाल के बारे में बताया गया। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया गया कि अब तक कुल मिलाकर 59 देशों में यह वेरिएंट फैल चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement