Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra Political Crisis: शिंदे, शिवसेना के बागी विधायकों का होटल किले में तब्दील, 300 से 400 पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

Maharashtra Political Crisis: शिंदे, शिवसेना के बागी विधायकों का होटल किले में तब्दील, 300 से 400 पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के सोमवार रात सूरत आने के बाद 300 से 400 पुलिसकर्मियों ने होटल परिसर के अंदर और बाहर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने किसी भी "अनधिकृत" व्यक्ति को होटल के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए प्रवेश और निकास दोनों स्थानों पर बैरिकेड लगा दिए।

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 21, 2022 19:27 IST
Surat Hotel- India TV Hindi
Image Source : PTI Surat Hotel

Highlights

  • होटल में पहले से ठहरे मेहमान एक-एक कर जा रहे हैं
  • डुमस रोड स्थित होटल ने अनिश्चितकाल के लिए नई बुकिंग बंद कर दी
  • 300-400 पुलिसकर्मियों ने होटल परिसर के अंदर और बाहर मोर्चा संभाला

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के मुंबई में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करने के बीच लोगों की नजरें अब वहां से करीब 280 किमी दूर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित गुजरात में सूरत के एक लग्जरी होटल पर टिक गई हैं जहां शिवसेना के असंतुष्ट मंत्री एकनाथ शिंदे और पार्टी के कुछ बागी विधायक ठहरे हुए हैं। मंगलवार को सुबह से ही होटल की सुरक्षा सख्त कर दी गई और करीब 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही होटल छावनी में परिवर्तित हो गया है। होटल में पहले से ठहरे मेहमान एक-एक कर जा रहे हैं।

होटल ने अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी नई बुकिंग

वहीं सूत्रों ने बताया कि शहर के डुमस रोड स्थित होटल ने अनिश्चितकाल के लिए नई बुकिंग बंद कर दी है। इस बीच, उत्तर महाराष्ट्र में जलगांव से भाजपा विधायक संजय कुटे दोपहर में अपनी कार से होटल पहुंचे और उन्हें वहां ठहरे शिवसेना नेताओं से मिलने के लिए अंदर जाने दिया गया। शिवसेना के प्रमुख नेता शिंदे और अन्य विधायकों के सोमवार रात यहां आने के बाद 300 से 400 पुलिसकर्मियों ने होटल परिसर के अंदर और बाहर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने किसी भी "अनधिकृत" व्यक्ति को होटल के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए प्रवेश और निकास दोनों स्थानों पर बैरिकेड लगा दिए।

किसी भी बाहरी व्यक्ति को होटल में एंट्री नहीं
होटल के अंदर उस मंजिल पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जहां विधायक ठहरे हुए हैं। सुबह से ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी यहां का दौरा कर रहे हैं। उन्हें तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते देखा गया। किसी भी बाहरी व्यक्ति या आगंतुक को होटल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र (आईडी) की जांच और संबंधित अधिकारियों से अनुमति के बाद ही अंदर जाने की अनुमति है। कैमरामैन और पत्रकारों का एक बड़ा समूह होटल के बाहर डेरा डाले हुए है।

'ढाई साल में 3 बार एमवीए सरकार गिराने की हुई कोशिश'
बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर मेरा हिंदुत्व और तेरा हिंदुत्व की जंग तेज हो गई है। इस बार निशाने पर है उद्धव ठाकरे की सीएम कुर्सी। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने हिंदुत्व पर बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है और बागियों की फौज इकट्ठी कर ली है। बीजेपी के हिंदुत्व पर सॉफ्टकॉर्नर रखनेवाले शिंदे का दावा है कि उनके साथ 34 विधायक मौजूद हैं। उद्धव के लिए संकट की घड़ी है और एक बार फिर आस टिकी है एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर। पवार ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव के कामकाज पर विश्वास जताया है लगे हाथों बीजेपी को भी निशाने पर लिया है। पवार ने आरोप लगाया कि ढाई साल में 3 बार सरकार गिराने की कोशिश हुई है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement