Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra-kerla Corona Updates: केरल-महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ा, नए मरीजों की औसत संख्या 3000 के पार

Maharashtra-kerla Corona Updates: केरल-महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ा, नए मरीजों की औसत संख्या 3000 के पार

Maharashtra-kerla Corona Updates: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिन प्रति दिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमण रोज बढ़ रहे हैं जबकि केरल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।

Written By: Pankaj Yadav
Published : Jul 03, 2022 20:49 IST, Updated : Jul 03, 2022 20:49 IST
Corona
Corona

Highlights

  • महाराष्ट्र में कोरोना के 2,962 नए मरीज मिले
  • केरल में कोरोना के 3,322 नए मामले सामने आए
  • केरल में 2 मरीजों की मौत की भी खबर सामने आई

Maharashtra-kerla Corona Updates: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,962 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,85,296 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 761 मुंबई से सामने आए हैं। ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीए.4 से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। छह रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,940 हो गई है। एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 2,971 मामले सामने आए थे और पांच रोगियों की मौत हुई थी। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 22,485 है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि एक और व्यक्ति के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीए.4 से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। संक्रमित हुई मुंबई की 60 वर्षीय महिला का टीकाकरण पूरा हो चुका है। वह 16 जून को संक्रमित पाई गई थी।

केरल में मिले कोविड-19 के 3,322 नए मामले 

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,322 नए मामले मिले और दो मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद से राज्य में अब तक कुल संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 66,53,272 पर पहुंच गयी, जबकि मृतकों की संख्या 70,048 हो गयी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 3,258 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 28,720 हो गयी। शनिवार को, दक्षिणी राज्य में 3,642 मामले आए थे और नौ मरीज़ों की मौत हो गयी थी। राज्य में प्रतिदिन तीन हज़ार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। लगातार कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए इस महीने पुलिस विभाग ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सार्वजनिक सभाओं, कार्यस्थलों और परिवहन का उपयोग करते समय लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य करवाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आदेश दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement