Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 70 किमी का सफर तय कर महाराष्ट्र की मंडी पहुंचा किसान, 512 किलो प्याज के मिले सिर्फ 2 रुपये

70 किमी का सफर तय कर महाराष्ट्र की मंडी पहुंचा किसान, 512 किलो प्याज के मिले सिर्फ 2 रुपये

चव्हाण ने कहा कि पिछले हफ्ते उनकी प्याज को सोलापुर बाजार परिसर में एक रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत मिली और सभी कटौतियों के बाद उन्हें सिर्फ 2 रुपये मिले।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: February 24, 2023 21:50 IST
Maharashtra Farmer News, Maharashtra Onion News, Onion News, Onion 2 Rupees News- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL किसान को 512 किलो प्याज के सिर्फ 2 रुपये मिले।

पुणे: महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान को उस समय जबरदस्त झटका लगा जब उसे पता चला कि 70 किलोमीटर की यात्रा कर उसने जो 5 कुंतल प्याज बेची थी, उसके सिर्फ 2 रुपये मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान ने अपनी प्याज जिले के एक व्यापारी को बेची थी, जिसने सारे खर्च वगैरह काटकर केवल 2.49 रुपये का भुगतान किया। खास बात यह है कि यह भुगतान पोस्ट डेटेड चेक के जरिए किया गया, और इसमें 2.49 रुपये की राशि घटकर सिर्फ 2 रुपये रह गई।

’10 बोरे प्याज के सिर्फ 2.49 रुपये मिले’

यह मामला सोलापुर की बरशी तहसील निवासी 63 वर्षीय किसान राजेंद्र चव्हाण का है। चव्हाण ने कहा कि पिछले हफ्ते उनकी प्याज को सोलापुर बाजार परिसर में एक रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत मिली और सभी कटौतियों के बाद उन्हें सिर्फ 2 रुपये मिले। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोलापुर के एक प्याज व्यापारी को बिक्री के लिए 5 कुंतल से ज्यादा वजन के प्याज के 10 बोरे भेजे थे। हालांकि, माल चढ़ाने-उतारने, ट्रांसपोर्टेशन, मजदूरी और बाकी के खर्चे काटने के बाद मुझे सिर्फ 2.49 रुपये मिले।’

‘हमें ऐसे दाम मिले तो हम जिंदा कैसे रहेंगे’
चव्हाण ने कहा कि व्यापारी ने मुझे 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज खरीदा, और फसल का कुल वजन 512 किलोग्राम था इसलिए उन्हें इसे बेचने पर 512 रुपये मिले। किसान ने कहा, ‘509.51 रुपये का खर्चा काटने के बाद मुझे 2.49 रुपये प्राप्त हुए। यह मेरा और राज्य के बाकी प्याज किसानों की बेइज्जती है। यदि हमें ऐसे दाम मिलेंगे, तो हम कैसे जिंदा रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्याज किसानों को फसल का अच्छा दाम मिलना चाहिए और प्रभावित किसानों को मुआवजा मिले।

‘घटिया क्वॉलिटी की प्याज लाया था किसान’
चव्हाण ने दावा किया कि उनका प्याज अच्छी क्वॉलिटी का था जबकि व्यापारी ने इसे खारिज कर दिया। व्यापारी ने कहा, ‘किसान केवल 10 बोरे लाया था और प्याज घटिया क्वॉलिटी का था। इसलिए उसे 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दाम मिला। सभी कटौती के बाद उसे 2 रुपये का चेक मिला। इसी किसान ने हाल के दिनों में मुझे 400 बोरे से ज्यादा प्याज बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया है। इस बार वह बची हुई प्याज लेकर आया जो मुश्किल से 10 बोरी थी। कीमतें कम होने की वजह से उन्हें यह दाम मिला है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement