Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Bitcoin Scam: आरोपी गौरव मेहता से CBI ने कई घंटों तक की पूछताछ, कल भी होगी पेशी

Bitcoin Scam: आरोपी गौरव मेहता से CBI ने कई घंटों तक की पूछताछ, कल भी होगी पेशी

महाराष्ट्र के बिटकॉइन घोटाले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस केस से जुड़े गौरव मेहता से आज सीबीआई ने लंबी पूछताछ की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार देश भर में जितने भी बिटकॉइन फ्रॉड से जुड़े मामले में है, उनकी जांच सीबीआई करेगी।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Khushbu Rawal Published : Nov 21, 2024 21:53 IST, Updated : Nov 21, 2024 21:53 IST
cbi
Image Source : FILE PHOTO सीबीआई

सीबीआई ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के बिटकॉइन मामले से जुड़े गौरव मेहता से पूछताछ की। गौरव मेहता से आज CBI ने रायपुर में कई घंटों तक लंबी पूछताछ की। कल सीबीआई ने इस मामले में छापेमारी करके पूछताछ के लिए गौरव मेहता को समन दिया था। जानकारी के अनुसार, गौरव मेहता से शुक्रवार को भी पूछताछ होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार देश भर में जितने भी बिटकॉइन फ्रॉड से जुड़े मामले में है, उनकी जांच सीबीआई करेगी। 

बता दें कि 6600 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच में ईडी की टीम ने बुधवार को गौरव मेहता के रायपुर स्थित बंगले पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी बड़े क्रिप्टो करेंसी स्कैम से जुड़ी है, जिसमें करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप गौरव पर लगा है।

इन दो मास्टरमाइडों पर केस दर्ज

इस मामले में दो संदिग्धों अजय भारद्वाज, अमित भारद्वाज के खिलाफ सीबीआई ने केस भी दर्ज किया था। अमित का 2022 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वहीं अजय फरार है, जिसकी कई जांच एजेंसियां तलाश कर रही हैं।

क्या है बिटकॉइन हेरफेर का मामला?

दरअसल, इस स्कैम का मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज नाम का शख्स था जिसने बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट के नाम पर स्कैम किया था। सैकड़ों इन्वेस्टर्स के साथ धोखाधड़ी की गई। बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर हर महीने 10% रिटर्न्स का वादा किया गया था। इस स्कैम के बाद अमित भारद्वाज दुबई भाग गया था लेकिन उसे वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया था। उसकी साल 2022 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसी स्कैम में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फॉर्म खोलने के नाम पर 285 बिटकॉइन अमित भारद्वाज ने दिए थे। इन बिटकॉइन की कीमत उस वक्त करीब 150 करोड़ रुपये थी।

इस मामले में करीब महाराष्ट्र और पंजाब में 40 एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले की जांच के लिए पूर्व आईपीएस और साइबर एक्सपर्ट रविन्द्र नाथ को भी जांच टीम में लिया गया था। आरोप है कि उस वक्त के पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और एक आईपीएस भाग्यश्री ने बिटकॉइन के इन वॉलेट को हथिया लिया था और बदले में वो बिटकॉइन वॉलेट रख दिए गए जिनमें पैसे नहीं थे।

रविंद्रनाथ के जेल जाने पर गौरव मेहता ने दी थी गवाही

इस स्कैम में रविंद्रनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। रविंद्रनाथ के जेल जाने पर गौरव मेहता ने गवाही दी थी। गौरव मेहता इस मामले में महत्वपूर्ण किरदार हैं। इस मामले में ED ने शिम्पी भारद्वाज, नितिन गौड़ और निखिल महाजन को गिरफ्तार किया था। शिंपी भारद्वाज अमित भारद्वाज के भाई अजय भारद्वाज की पत्नी है।

यह भी पढ़ें-

बिटकॉइन कांड: बहन सुप्रिया के खिलाफ हुए अजित पवार, सुले बोलीं- ये कुछ भी बोल सकते हैं

गौरव मेहता के ठिकानों पर ED की रेड, जानें क्या है बिटकॉइन का बवाल जिसने उड़ाई सुप्रिया सुले की नींद

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement