Wednesday, February 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाकुंभ हादसे पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव समेत इन नेताओं ने जताया दुख, जानें क्या कहा

महाकुंभ हादसे पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव समेत इन नेताओं ने जताया दुख, जानें क्या कहा

महाकुंभ में भगदड़ के हादसे पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। आइए जानते हैं कि इस हादसे पर नेताओं ने क्या कहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 30, 2025 11:00 IST, Updated : Jan 30, 2025 13:43 IST
महाकुंभ हादसे पर सीएम मोहन यादवने जताया दुख।
Image Source : ANI महाकुंभ हादसे पर सीएम मोहन यादवने जताया दुख।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भारी भीड़ जुट रही है। इस दौरान बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन बड़ा हादसा हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के संगम की ओर बढ़ते समय भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिस कारण अलग-अलग राज्यों के 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई श्रद्धालु घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई अन्य नेताओं ने दुख जाहिर किया है। आइए जानते हैं कि इस हादसे पर नेताओं का क्या कहना है।

हम सब के लिए दुखद बात- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बीते दिन मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में संगम स्नान के दौरान हमारे लिए दुखद घटना हुई। सुबह कई सारे लोग काल के गाल में समा गए। महाकाल उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। ये हम सब के लिए दुखद बात है। मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि हमारे मध्य प्रदेश के 3 लोगों ने उस यात्रा के दौरान दुखद घड़ी में मोक्ष को प्राप्त किया है। घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के निर्देश जारी किए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आप सब से निवेदन है कि जो लोग जहां हैं वहां से सुरक्षित रहें। आने-जाने के मार्ग का निर्धारन कर के सुरक्षित यात्रा पूरी करें। मैं सभी पुण्यात्माओं के लिए बाबा महाकाल के प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अफने चरणों में स्थान दें।

अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

इससे पहले सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मुख्य सचिव और रीवा मंडल के कमिश्नर को फोन कर के कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए थे। सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ से लौटने वाले मध्य प्रदेश के लोगों के लिए सुरक्षित यात्रा, आवास और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया था। बता दें कि सीएम मोहन यादव स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राज्य में अपनी टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- "प्रयागराज महाकुंभ में हादसे की खबर बेहद दुखद है। इस घटना में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई, मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके साथ हमारी संवेदनाएँ हैं। जो घायल हुए उन्हें जल्द स्वास्थ प्राप्त हो, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।"

पुष्कर धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा- "प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"

भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिखा- "प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में जानहानि के समाचार से व्यथित हूँ। जिन्होंने अपनी जान गंवाई उन श्रद्धालुओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हो एसी ईश्वर से प्रार्थना।"

भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा- "प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे में हुई जनहानि का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़ के बाद एक्शन में योगी सरकार, सभी VIP पास रद्द, मेले में नहीं जाएंगी गाड़ियां

Mahakumbh 2025: 'एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी', सीएम योगी ने मीटिंग में दिए ये खास निर्देश

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement