Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों से जारी है। संगम नगरी पूरे उत्साह के साथ दुनियाभर के श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। बता दें कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस कारण यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है इस आयोजन से उत्तर प्रदेश की कितनी आय होने जा रही है।
यूपी की कितनी कमाई होगी?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि महाकुम्भ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इससे उत्तर प्रदेश को दो लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने की उम्मीद है। सीएम योगी ने कहा है कि महाकुम्भ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का परिचायक है जो कि भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी प्राचीन परंपराओं पर गर्व करने और सांस्कृतिक जड़ों को समझने का अवसर प्रदान करता है।
भव्य, दिव्य और डिजिटल होगा महाकुम्भ
सीएम योगी ने कहा है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश अपनी प्राचीन विरासत पर गर्व कर रहा है। सीएम योगी ने कहा है कि इस बार का महाकुम्भ भव्य, दिव्य और डिजिटल होगा। इस आयोजन को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल 1.5 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। साथ ही गंगा और यमुना में किसी तरह का गंदा पानी जाने से रोकने की भी व्यवस्था की गई है।
काशी और अयोध्या में कितने लोगों ने दर्शन किए?
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब श्रद्धालु प्रदेश में आते हैं, तो परिवहन, आवास, भोजन और अन्य चीजों पर पैसे खर्च करते हैं। इससे लोकल व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिलता है। सीएम योगी ने ये भी बताया है कि साल 2024 में 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए हैं। वहीं, जनवरी 2024 से सितंबर तक 13 करोड़ 55 लाख से ज्यादा लोगों ने अयोध्या के दर्शन किए हैं।
महाकुंभ नगर का दौरा करेंगे CM
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को प्रयागराज के महाकुंभ नगर का दौरा करेंगे। सीएम योगी इस दौरान संत समाज से मुलाकात करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं, गुरुवार को जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी महाकुंभ में प्रवेश करेंगे। सुबह 10 बजे मनकामेश्वर मंदिर से पेशवाई शुरू होगी। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के लिए 12 किलोमीटर का घाट तैयार, जानिए और क्या हैं इंतजाम
महाकुंभ में साधु को चिलम पीना कितना सही? स्वामी रामदेव ने दिया जवाब