Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर इंडिया टीवी के 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव में बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी शामिल हुए। सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि कहा कि पंचतंत्र की कथा सबने सुनी है। कौन भक्त है और कौन बगुला भगत सब जानते हैं। राम मंदिर निर्माण के खिलाफ थे और जब बन गया तो कहते हैं कि हम राम मंदिर निर्माण के पक्ष में है।
झूठ और भ्रम का साम्राज्य बनाया
वहीं सुधांशु त्रिवेदी से जब यह पूछा गया कि 2024 में ऐसा परिणाम क्यों रहा? सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- 2024 में विपक्ष ने झूठ और भ्रम का साम्राज्य बनाया था जिसके चलते यह परिणाम आया। विपक्ष की ओर से यह कहा गया कि अगर 400 पार हो गया तो ये लोग संविधान बदल देंगे।
एक इंसान कितना बदल गया
पढ़े लिखे आदमी ने क्या किया ये मैं आपको बताता हूं। ऐसा नियम है कि अगर 10 करोड़ से ज्यादा का खर्चा होगा तो उसकी फाइल एलजी के पास जाएगी। लेकिन केजरीवाल के शीश महल में 9 करोड 45 लाख, 9 करोड़ 50 लाख के बिल बनाए गए। खुद केजरीवाल का 27 अक्टूबर 2013 का ट्वीट है कि सीएम शीला दीक्षित के निवास में इतनी सारी सुविधाएं हैं। केजरीवाल ने लिखा कि मेरा कलेजा कांप उठता है कि कैसे एक सीएम इतना खर्च कर रही हैं। तो इसी से आप समझ सकते हैं कि एक इंसान कितना बदल गया।