प्रयागराज में हो रहे सबसे बड़े धार्मिक त्योहार महाकुंभ को लेकर इंडिया टीवी आपके लिए स्पेशल शो 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव लेकर आया है। इस शो में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा, हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो सभी धर्मों का सम्मान करना जानते हैं और अपने धर्म पर गर्व करना जानते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा, महाकुंभ की तैयारियों के जायजे से आप देखेंगे तो लगेगा कि देश के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री है वो इसी में लगे हुए हैं कि प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।
मनोज तिवारी ने कहा, महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला है। योगी जी ने डिजिटल कुंभ को साकार किया है।
'अरविंद केजरीवाल के जाने की बारी है'
मनोज तिवारी ने कहा, ''अब अरविंद केजरीवाल के जाने की बारी है। जाते समय केजरीवाल को सनातन याद आया है। केजरीवाल कहते हैं यमुना साफ करने से वोट नहीं मिलता। केजरीवाल ने बच्चों की झूठी कसमें खाई हैं, उनके लिए वचन की कोई अहमियत नहीं है।''
'आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के सगे नहीं है'
दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के सगे नहीं है। दिल्ली के 95% लोग पानी खरीदकर पीते हैं। बीजेपी की सरकार आई तो 3 साल में दिल्ली की समस्या खत्म कर देंगे।''
यह भी पढ़ें-
महाकुंभ में साधु को चिलम पीना कितना सही? स्वामी रामदेव ने दिया जवाब
Mahakumbh 2025: सत्य सनातन कॉन्क्लेव में पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम, किसे बताया असली और नकली हिंदू?