Tuesday, February 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकुंभ दौरा हो सकता है स्थगित, 5 फरवरी को नहीं जाएंगे प्रयागराज, सूत्रों के हवाले से खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकुंभ दौरा हो सकता है स्थगित, 5 फरवरी को नहीं जाएंगे प्रयागराज, सूत्रों के हवाले से खबर

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने महाकुंभ में जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। पीएम मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने वाले थे लेकिन अब वे 5 फरवरी को प्रयागराज नहीं जाएंगे।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 30, 2025 20:41 IST, Updated : Jan 30, 2025 21:12 IST
PM Modi
Image Source : PTI पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज नहीं जाएंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने महाकुंभ में जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी 5 फरवरी का दौरा स्थगित करने के बाद किसी और दिन प्रयागराज जा सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है।

महाकुंभ हादसे पर जताया था दुख

इससे पहले पीएम मोदी ने कल महाकुंभ में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया था। पीएम मोदी ने इस ‘हादसे’ को ‘अत्यंत दुखद’ करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। हादसे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार बात करने के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ की घटना के एक दिन बाद प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास और तेज कर दिए। इस बीच, बृहस्पतिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है। मंगलवार देर रात हुई भगदड़ की घटना का यहां आ रहे श्रद्धालुओं पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा और वे मोक्ष पाने की अभिलाषा में स्नान घाट की ओर बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार के मुताबिक, बृहस्पतिवार को शाम चार बजे तक 1.77 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। 

बसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए पुख्ता इंतजाम

डीआईजी, मेला, वैभव कृष्ण ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस आगामी बसंत पंचमी (तीन फरवरी) पर अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त में लगी है तथा भारी संख्या में लोगों के आने के अनुमान के बीच पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को भीड़ का दबाव अपेक्षाकृत कम हुआ है और सभी पुल फिर से खोल दिए गए हैं जिससे मेला क्षेत्र में आवागमन सुगम हो सके। हालांकि, बसंत पंचमी के पूर्व बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए प्रमुख स्थानों पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि मौनी अमावस्या की तरह आगामी अमृत स्नान पर भी विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की आवाजाही पर रोक बनी रहेगी। सुबह घने कोहरे के बाद दिन में धूप खिली और दिनभर लोगों का मेला क्षेत्र में आना जारी है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लगातार विभिन्न घाटों की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। (इनपुट-भाषा)

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement