Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रयागराज महाकुंभ से आज चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमिंग और गाड़ियों की पूरी लिस्ट

प्रयागराज महाकुंभ से आज चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमिंग और गाड़ियों की पूरी लिस्ट

प्रयागराज महाकुंभ से अपने-अपने घरों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने खास प्रबंध किए हैं। भारतीय रेलवे अलग-अलग शहरों के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 12, 2025 9:09 IST, Updated : Feb 12, 2025 9:25 IST
प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
Image Source : ANI प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

नई दिल्लीः प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान जारी है। इस बीच श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने भी खास प्रबंध किया है। 12 फरवरी को रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। 

प्रयागराज से चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें

  1. प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल (00101)- सुबह पांच बजे
  2. प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल (00102)- शाम 4 बजकर 05 मिनट
  3. प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल (00103)- शाम 7.50 मिनट
  4. प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल (00104)- शाम- 9.30 बजे
  5. प्रयागराज- पं दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00201)- सुबह 9.30 बजे
  6. प्रयागराज- पं दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00202)- दोपहर 12 बजे
  7. प्रयागराज- पं दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00203)-शाम 3.30 बजे
  8. प्रयागराज- पं दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00204)- शाम छह बजे
  9. प्रयागराज- पं दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00205)-शाम 7.30 बजे
  10. प्रयागराज- पं दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल (00205)-रात 9.30 बजे
  11. प्रयागराज- कटनी मेला स्पेशल(00301)-सुबह 10.40 बजे
  12. प्रयागराज- वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल-(00302)- दोपहर 1.30 बजे
  13. प्रयागराज- कटनी मेला स्पेशल(00303)- रात 8.15 बजे
  14. प्रयागराज छिवकी-पं दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल(00401)- रात 8.30 बजे
  15. प्रयागराज छिवकी-बांदा स्पेशल (00501)- शाम 4 बजकर 45 मिनट
  16. प्रयागराज छिवकी-कटनी मेला स्पेशल(00502)-8.55 बजे
  17. नैनी-चित्रकूट धाम कर्वी मेला स्पेशल (00601)- शाम 6 बजे
  18. नैनी-सतना मेला स्पेशल- (00602) रात 9 बजे
  19. प्रयागराज- वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल-(01807) शाम 5.05 बजे
  20. प्रयागराज छिवकी- वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल-(01810) शाम 4 बजे
  21. प्रयागराज छिवकी- वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल (01812) - रात 11.20 बजे
  22. बीना-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल (01817) सुबह 11 बजे
  23. बीना- सूबेदार गंज मेला स्पेशल (01819) शाम 5.50 बजे
  24. सूबेदारगंज-बीना मेला स्पेशल (01820) सुबह- 9.50 बजे

भारतीय रेलवे इसके अलावा भी कई ट्रेनें चला रही है। ट्रेनों की विशेष जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए ट्वीटर हैंडल से भी जानकारी ले सकते हैं। 

रेलवे ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

 
महाकुंभ में पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़ के बीच रेलवे ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है। रेलवे ने स्पष्ट किया कि सिर्फ प्रयागराज संगम स्टेशन ही अमृत स्नान से दो दिन पहले और दो दिन बाद बंद रहता है, इसलिए किसी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। भोपाल रेल मंडल के सभी स्टेशनों से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनसे अब तक सवा लाख यात्री सफर कर चुके हैं। घाटों तक पहुंचने की सुविधा मंडल के सभी स्टेशनों से हर चार मिनट पर एक ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के लिए इंतजार न करना पड़े।

एक बार में एक स्पेशल ट्रेन (महाकुंभ स्पेशल ट्रेन) भोपाल और आसपास के स्टेशनों से 3780 यात्रियों को लेकर जाती है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग और झूंसी जैसे स्टेशनों पर यात्रियों को पवित्र स्नान के लिए घाटों तक पहुंचने की सुविधा दी जा रही है। यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 और ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement