Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. माफिया अतीक की पत्नी के सरेंडर की अटकलें तेज, प्रयागराज कोर्ट पहुंच सकती है शाइस्ता परवीन

माफिया अतीक की पत्नी के सरेंडर की अटकलें तेज, प्रयागराज कोर्ट पहुंच सकती है शाइस्ता परवीन

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाइस्ता प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर कर सकती है। शाइस्ता को सुरक्षित कोर्ट पहुंचाने और उसके सरेंडर के लिए रणनीति तैयार की गई है।

Reported By: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Published : Apr 21, 2023 10:17 IST, Updated : Apr 21, 2023 14:52 IST
शाइस्ता परवीन
Image Source : पीटीआई शाइस्ता परवीन

प्रयागराज : माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के सरेंडर की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाइस्ता प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर कर सकती है। शाइस्ता को सुरक्षित कोर्ट पहुंचाने और उसके सरेंडर के लिए रणनीति तैयार की गई है। वहीं अतीक के पुराने वकीलों की जगह नए वकीलों की टीम खड़ी गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस चाहती है कि शाइस्ता का सरेंडर इस तरह से हो ताकि लोगों को इसकी भनक न लगे।

 उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है शाइस्ता

अतीक की पत्नी शाइस्ता उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है। उमेश पाल 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या का गवाह था। 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में दिनदहाड़े उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि अतीक के जेल जाने के बाद से उसके गैंग को शाइस्ता ही चलाती थी। अतीक के काले साम्राज्य की डोर शाइस्ता के हाथों में थी।

शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम

 उमेश पाल मर्डर केस में नाम आने के बाद शाइस्ता फरार हो गई। पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।  बेटे असद और पति अतीक अहमद के जनाजे में शाइस्ता के आने के इनपुट मिले थे जिसे लेकर पुलिस काफी अलर्ट थी। लेकिन पुलिस को शाइस्ता का कोई सुराग नहीं मिल सका। 

तराई वाले इलाके में शाइस्ता की तलाश

इससे पहले पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता शूटर साबिर और अतीक की बहन आयशा के साथ तराई वाले इलाके में छिपी है। ये लोग बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। इस इनपुट के बाद तराई के इलाकों में पुलिस ने शाइस्ता की तलाश तेज कर दी । इन इलाकों में शाइस्ता की तलाश में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन अब ऐसी अटकलें तेज है कि शाइस्ता प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर कर सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement