Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Madurai News: रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने अपने माता-पिता के सम्मान में बनाया मंदिर, रोज करते हैं उनकी मूर्तियों की पूजा, देखें PHOTOS

Madurai News: रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने अपने माता-पिता के सम्मान में बनाया मंदिर, रोज करते हैं उनकी मूर्तियों की पूजा, देखें PHOTOS

Madurai News: रमेश बाबू बताते हैं कि वो प्रतिदिन इस मंदिर में अपने माता-पिता की पूजा करते हैं। इस मंदिर के निर्माण के बाद मेरे माता-पिता की मृत्यु हो गई थी, लेकिन वे हमेशा मेरे साथ हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Sep 21, 2022 8:14 IST, Updated : Sep 24, 2022 10:00 IST
Temple
Image Source : ANI Temple

Highlights

  • तमिलनाडु के मदुरै में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने बनवाया माता-पिता का मंदिर
  • रिटायर्ड SI रमेश बाबू रोज करते हैं इस मंदिर की पूजा
  • यूपी के हरदोई स्थित एक गांव में भी सरकारी कर्मचारी ने बनवाया था माता-पिता का मंदिर

Madurai News: माता-पिता अपने बच्चों के लिए भगवान होते हैं। हमने अक्सर इस बात को अपने बुजुर्गों से सुना है। लेकिन तमिलनाडु के मदुरै में एक शख्स ने तो कमाल कर दिया है। उन्होंने अपने माता-पिता को भगवान का दर्जा देते हुए उनका मंदिर बनाया है। मदुरै में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रमेश बाबू ने मां और पिता के सम्मान में एक मंदिर बनाया, जिसमें उनकी मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं। रमेश बाबू रिटायर्ड SI हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता के लिए एक मंदिर बनाना चाहते थे लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण नहीं बना सके। इसलिए मैंने रिटायरमेंट के बाद उन्होंने इसे बनाया।

रमेश बाबू बताते हैं कि वो प्रतिदिन इस मंदिर में अपने माता-पिता की पूजा करते हैं। इस मंदिर के निर्माण के बाद मेरे माता-पिता की मृत्यु हो गई थी, लेकिन वे हमेशा मेरे साथ हैं।

हरदोई के एक गांव में भी सरकारी कर्मचारी ने बनवाया था मंदिर

parent statue

Image Source : TWITTER
parent statue

इससे पहले यूपी के हरदोई जिले के अंतर्गत आने वाले पाली के एक गांव अतरजी में एक सरकारी कर्मचारी ने रिटायरमेंट के बाद अपने माता-पिता के सम्मान में मंदिर बनवाया था और उनकी मूर्तियां मंदिर में स्थापित की थीं। पेशे से लेखपाल रहे वीरेंद्र दीक्षित जब रिटायर हो गए तो उन्होंने अपने गांव अतरजी में एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। इस मंदिर में उन्होंने अपने‌ दिवंगत माता-पिता की मूर्ति स्थापित करवाई और उनकी पूजा करने लगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement