यहां पाएं देश-दुनिया की बड़ी खबरों के पल-पल के अपडेट्स
यहां पाएं देश-दुनिया की बड़ी खबरों के पल-पल के अपडेट्स
आज महाशिवरात्रि पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां भी पूरे उफान पर हैं। देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी हलचल के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।
देश में अगले कुछ महीने हलचल भरे रहने वाले हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव करीब आता जा रहा है। विभिन्न सियासी दलों ने लोकसभा चुनावों में बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियों पर अमल करना शुरू कर दिया है। आज महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके अलावा देश-दुनिया में और भी तमाम घटनाएं पल-पल घटती ही रहती हैं। पॉलिटिक्स से लेकर पॉलिसी तक, वॉर से लेकर व्यापार तक, सभी तरह की बड़ी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें:
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग हेतु मीटिंग शुरू
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग हेतु मीटिंग शुरू हो गई है। शिवसेना (शिंदे), एनसीपी और बीजेपी नेताओं की इस बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद हैं।
Mar 08, 20244:23 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, अलग हुईं महबूबा
महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को हराने के लिए साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से उन्हें निराशा हुई और उन्होंने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है।
Mar 08, 20244:02 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली के इंद्रलोक में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर लोगों का हंगामा
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा। पुलिस ने नमाज पढ़नेवालों को उठा दिया था। इस पर लोगों ने एतराज जताया और आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
Mar 08, 20242:15 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
ममता बनर्जी के बयान पर दिलीप घोष का पलटवार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह है' वाले टिप्पणी पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, "तो उन्हें संदेशखाली जाना चाहिए। मुझे लगता है वह वहां जाएंगी तो वे भी वहां सुरक्षित नहीं रह पाएंगी। वो कुछ भी बोले सारा देश देख रहा है कि क्या हो रहा है।"
Mar 08, 202412:19 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है: पीएम मोदी
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के लिए आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है।'
Mar 08, 20249:24 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
कनाडा में एक घर में चाकू मारकर 6 लोगों की हत्या
कनाडा की राजधानी ओटावा के एक घर में 2.5 महीने की बच्ची समेत 6 लोगों की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में उनके साथ रह रहे श्रीलंका के 19 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है।
Mar 08, 20248:33 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
भगवान भोलेनाथ और मां गंगा सभी का कल्याण करें: सीएम योगी
महाशिवरात्रि और माघ मेला के अंतिम स्नान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा, 'अर्पण, तर्पण और समर्पण के अद्भुत समन्वय 'माघ मेला' का आज अंतिम स्नान है। माघ मेला एवं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज तीर्थराज प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान भोलेनाथ और माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।'
Mar 08, 20248:01 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भक्तों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Mar 08, 20248:00 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
अयोध्या में भी दिखी महाशिवरात्रि की धूम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाशिवरात्रि उत्सव के अवसर पर नागेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों ने पूजा की।
Mar 08, 20247:59 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
प्रयागराज में संगम घाट पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम घाट पर पूजा और स्नान किया।
Mar 08, 20247:58 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
Mar 08, 20247:57 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
रियासी के शंभू मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा
जम्मू-कश्मीर के रियासी में महाशिवरात्रि के अवसर पर शंभू मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की।
Mar 08, 20247:56 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
श्रद्धालुओं ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
उत्तराखंड के हरिद्वार में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Mar 08, 20247:01 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
झारखंड के देवघर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
झारखंड के देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे।
Mar 08, 20247:00 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
गोरखपुर के झारखंडी शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु झारखंडी शिव मंदिर पहुंचे।
Mar 08, 20246:59 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
श्रद्धालुओं ने रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Mar 08, 20246:54 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
बाबुलनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा की।
Mar 08, 20246:52 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
Video | महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती
महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में इससे पहले भस्म आरती भी की गई थी।
Mar 08, 20246:51 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की गई आरती
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आरती की गई।
Mar 08, 20246:50 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
महाराष्ट्र के नासिक में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंचे।
Mar 08, 20246:49 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता
दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गौरी शंकर मंदिर पहुंचे।
Mar 08, 20246:47 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
शिवाला बाग भाइयां मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
पंजाब के अमृतसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवाला बाग भाइयां मंदिर पहुंचे।
Mar 08, 20246:46 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
आज महाशिवरात्रि के खास मौके पर देश-दुनिया के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस खास मौके पर श्रद्धालु अपने इष्ट देव के दर्शन के लिए मंदिरों के कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन