Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Lok Sabha Election 2024: मंड्या लोकसभा सीट पर मुकाबला जोरदार, आखिर JDS किसे बनाएगी उम्मीदवार?

Lok Sabha Election 2024: मंड्या लोकसभा सीट पर मुकाबला जोरदार, आखिर JDS किसे बनाएगी उम्मीदवार?

कर्नाटक की मंड्या लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में सुमालता अंबरीश ने निर्दलीय चुनाव जीता था, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। वहीं, विधानसभा चुनाव में यहां की सभी सीटें बीजेपी हार गई थी।

Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: March 06, 2024 14:22 IST
mandya- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मंड्या

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में सभी सियासी पार्टियां अपनी बिसात बिछाने में जुटी हैं। दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में बीजेपी ने जेडीएस के साथ गठबंधन किया है। सीट शेयरिंग के बाद मंड्या सीट जेडीएस के कोटे में चली गई है। माना जा रहा है कि इस लोकसभा सीट से जेडीएस अभिनेत्री राम्या को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। ऐसे में मंड्या की निवर्तमान सांसद सुमालता अंबरीश की टेंशन बढ़ गई है।

पिछले चुनाव के नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में मंड्या संसदीय क्षेत्र से सुमालता अंबरीश निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने एचडी कुमारस्वामी के बेट निखिल कुमारस्वामी को करारी शिकस्त दी थी। बाद उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। हालांकि, अब सुमालता अंबरीश के हाथ से सीट जाती दिख रही है, इसलिए उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके अलावा वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष से भी मुलाकात कर चुकी हैं। वह लगातार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रही हैं, ताकि मांड्या सीट से उन्हें बीजेपी प्रत्याशी बनाया जाए। 2014 के लोकसभा चुनाव में मांड्य सीट से जेडीएस के सी. एस. पुट्टाराजू ने चुनाव जीता था, लेकिन उन्होंने विधासभा चुनाव जीतने के बाद 2018 में यह सीट छोड़ दी थी।  

मंड्या की विधानसभा सीटें

मंड्या पहले मैसूर जिले का हिस्सा था। मंड्या जिले में कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें मालवल्ली, मद्दुर, मेलकोट, मंड्या, श्रीरंगपट्टन, नागमंगला, कृष्णराजपेट और कृष्णराजनगर शामिल है। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मंड्या की सभी सटों पर हार गई थी।

वोक्कालिगा समुदाय का केंद्र

मंड्या को प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय का केंद्र माना जाता है और जेडीएस को इस क्षेत्र से अपनी मूल ताकत मिलती है। हालांकि, सुमालता अंबरीश अपने ही मैदान पर जेडीएस को हराकर विजयी होने में सफल रही थीं। वोक्कालिगा समुदाय को उनके पति, दिवंगत कन्नड़ सुपरस्टार अंबरीश के प्रति विशेष स्नेह है।

2019 में किसे कितनी मिली सीटें?

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। सभी सियासी पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। अप्रैल-मई महीने में लोकसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। पिछली बार 2019 में भी अप्रैल-मई में ही चुनाव हुए थे। तब बीजेपी के खाते में 303 सीटें और NDA को 353 सीटें मिली थीं। इस तरह नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष को कुल 91 सीटें मिली थीं, जिनमें कांग्रेस के खाते में 52 सीटें आई थीं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement