नयी दिल्ली: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का कुछ देर में दिल्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुछ देर बाद वो पंचतत्व में विलीन होंगे। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को हुए MI 17V5 हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों का निधन हो गया था।
ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा चुका है। अब सीडीएस जनरल रावत को आखिरी विदाई दी जाएगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बिग्रेडियर को श्रद्धांजलि दी।
वहीं, भारतीय वायुसेना की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। एयरफोर्ट ने कहा है, IAF ने 8 दिसंबर को हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया। जांच तेज़ी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे। तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।"