Highlights: पीएम मोदी का मिशन पूर्वांचल, त्रिपुरा के अगरतला में प्रधानमंत्री कर रहे संबोधित
Highlights: पीएम मोदी का मिशन पूर्वांचल, त्रिपुरा के अगरतला में प्रधानमंत्री कर रहे संबोधित
चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा अहम माना जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश से मेघालय की दूरी सड़क मार्ग से 20 घंटे की है। वहीं अरुणाचल से त्रिपुरा की दूरी करीब 30 घंटे की है।
Written By: Shashi Rai@km_shashi Published : Dec 18, 2022 8:39 IST, Updated : Dec 18, 2022 20:31 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय और त्रिपुरा के दौरे पर हैं । उन्होंने दोनों राज्यों को करोड़ों की सौगात दी। चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा अहम माना जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश से मेघालय की दूरी सड़क मार्ग से 20 घंटे की है। वहीं अरुणाचल से त्रिपुरा की दूरी करीब 30 घंटे की है। पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल अरुणाचल के तवांग सेक्टर में हाल में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प ने पूरे देश का माहौल गरमा दिया था। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है।
महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून के दायरे में सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल भी आएगा। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवीस ने लोकपाल की तर्ज पर लोकायुक्त के गठन के मंजूरी का ऐलान किया है। फडणवीस ने कहा- अन्ना के साथ मिलकर पिछले सरकार में कमेटी बनाई थी, उस अन्ना समिति कि रिपोर्ट को सरकार ने स्वीकार कर नया लोकायुक्त बनाने के निर्णय को आज मंत्रीमंडल मे मंजूरी दी है, इस सत्र में बिल लायेंगे।
Dec 18, 20226:18 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
हमने जनजातीय समुदाय से जुड़े हर मुद्दे को प्राथमिकता दी- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों और सबको बेहतर अवसर मिले। यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अटल जी की सरकार ने सबसे पहले आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट की व्यवस्था की। जबसे आपने दिल्ली में हमें अवसर दिया है, तबसे जनजातीय समुदाय से जुड़े हर मुद्दे को हमने प्राथमिकता दी है।
Dec 18, 20225:53 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
अगरतला में बोले पीएम- अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा
PM नरेंद्र मोदी ने अगरतला में कहा कि त्रिपुरा के जरिए अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा है। अगरतला अखौरा रेलवे लाइन से व्यापार का नया रास्ता खुलेगा। इसी तरह भारत, थाइलैंड, म्यामांर हाइवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए नॉर्थ ईस्ट दूसरे देशों के साथ संबंधों का द्वार भी बन रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व में 7000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्वीकृत किए गए हैं जबकि अकेले त्रिपुरा में 1,000 से अधिक आ रहे हैं। ये केंद्र मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हजारों रोगियों की जांच करने में मदद करेंगे।
Dec 18, 20225:31 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
आज त्रिपुरा की चर्चा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार बनने से पहले तक सिर्फ 2 बार त्रिपुरा की नॉर्थ ईस्ट की चर्चा होती थी। एक जब चुनाव होते थे और दूसरा जब हिंसा की घटना होती थी। आज त्रिपुरा की चर्चा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती है। डबल इंजन सरकार सिर्फ फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही नहीं बल्कि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रही है।
Dec 18, 20225:18 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
त्रिपुरा के युवाओं को यहीं पर डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा- त्रिपुरा में बोले पीएम मोदी
अगरतला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज त्रिपुरा को अपना पहला डेंटल कॉलेज मिला है। इससे त्रिपुरा के युवाओं को यहीं पर डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा। आज त्रिपुरा के 2 लाख से अधिक गरीब परिवार अपने नए पक्के घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं।
Dec 18, 20224:48 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
अगरतला में बोले पीएम- त्रिपुरा सबसे छोटे राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा
त्रिपुरा के अगरतला में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाने के लिए त्रिपुरा के लोगों को बधाई देता हूं। इससे त्रिपुरा सबसे छोटे राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है। मैं त्रिपुरा को आज नया डेंटल कॉलेज मिलने पर बधाई देता हूं।
Dec 18, 20224:42 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
पीएम मोदी ने शुरू किया त्रिपुरा के अगरतला में 'गृह प्रवेश' प्रोग्राम
पीएम मोदी ने थोड़ी देर पहले कई परियोजनाओं की शुरुआत की। त्रिपुरा के अगरतला में 'गृह प्रवेश' प्रोग्राम को पीएम ने शुरु किया। इस योजना के तहत 2 लाख 5 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को उनका घर मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी के तहत ये घर बनाए गए हैं।
Dec 18, 20223:45 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
पहले पूर्वोत्तर को बांटने की कोशिश की जा रही थी, अब हम इसे रोक रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शिलांग में कहा कि NDA सरकार भ्रष्टाचार, भेदभाव, हिंसा, वोट बैंक की राजनीति को खत्म करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। पहले पूर्वोत्तर को बांटने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब हम इस तरह के प्रयासों को रोक रहे हैं।
Dec 18, 20223:40 PM (IST)Posted by Swayam Prakash
पूर्वोत्तर के विकास के रास्ते में आने वाली कई बाधाओं को ‘रेड कार्ड’ दिखाया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग में कहा कि पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास के रास्ते में आने वाली कई बाधाओं को ‘रेड कार्ड’ दिखाया गया है। पूर्वोत्तर में प्रदान की गई बेहतर हवाई सेवा कृषि उपज के निर्यात में मदद कर रही, जिससे किसानों को फायदा हो रहा है।
Dec 18, 20221:14 PM (IST)Posted by Shashi Rai
डिजिटल कनेक्टिविटी से अवसर बढ़ते हैं: PM
डिजिटल कनेक्टिविटी से सिर्फ बातचीत, संवाद ही बेहतर नहीं होता। बल्कि इससे टूरिज्म से लेकर टेक्नॉलॉजी तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ती हैं, अवसर बढ़ते हैं: PM मोदी
Dec 18, 20221:12 PM (IST)Posted by Shashi Rai
सीमावर्ती गांवों में बहेगी विकास की गंगा: PM
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि सीमावर्ती गांवों में अब विकास हो रहा है। पिछली सरकार ने कुछ विकास नहीं किया।
Dec 18, 20221:07 PM (IST)Posted by Shashi Rai
नॉर्थ ईस्ट की फल और सब्जी अब विदेशों में जा रहे हैं: PM
पीएम मोदी ने कहा, ''नॉर्थ ईस्ट की फल और सब्जी अब विदेशों में जा रहे हैं। बीजेपी की सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।''
Dec 18, 20221:04 PM (IST)Posted by Shashi Rai
देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में है: PM
खेलों को लेकर केंद्र सरकार आज एक नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ नॉर्थ ईस्ट के युवाओं को हुआ है। देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में है: PM मोदी
Dec 18, 20221:02 PM (IST)Posted by Shashi Rai
हमने नॉर्थ ईस्ट के विकास के रास्ते में अनेक रुकावटों को रेड कार्ड दिखाया है: PM
फुटबॉल में अगर कोई खिलाड़ी खेल भावना से नहीं खेलता तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। ऐसे ही पिछले 8 वर्षों में हमने नॉर्थ ईस्ट के विकास के रास्ते में अनेक रुकावटों को रेड कार्ड दिखा दिया: PM मोदी
Dec 18, 20221:01 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
हमारी प्राथमिकताओं, संकल्पों और कार्य संस्कृति में बदलाव आया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि खेलों को लेकर हमारी सरकार नई नीति लेकर आई है। हमारी प्राथमिकताओं, संकल्पों और कार्य संस्कृति में बदलाव आया है। कनेक्टिविटी से विकसित भारत का इरादा है। सबके प्रयास से भारत के विकास का हमारा संकल्प है। प्राथमिकता अभाव को दूर करने की है। दूरियों को कम करने की है। युवाओं को अधिक अवसर देने की है। पीएम ने कहा कि 2014 से पहले फीते काटने वाले पूर्वोत्तर आते आते थे।
Dec 18, 202212:58 PM (IST)Posted by Deepak Vyas
विकास की रुकावट को रेड कार्ड दिखाया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शिलांग में गोल्डन जुबली समारोह में कहा कि फुटबॉल मैदान में फुटबॉल प्रेमियों के बीच मौजूद हूं। नॉर्थ ईस्ट के विकास से जुड़ी रुकावट को रेड कार्ड दिखाया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी लगातार बढ़ रही है।
Dec 18, 202212:58 PM (IST)Posted by Shashi Rai
देश की पहली स्पोर्ट यूनिवर्सिटी आज नॉर्थ ईस्ट में है: PM
देश की पहली स्पोर्ट यूनिवर्सिटी आज नॉर्थ ईस्ट में है: PM
Dec 18, 202212:44 PM (IST)Posted by Shashi Rai
विभिन्न विकास परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
मेघालय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
Dec 18, 202212:43 PM (IST)Posted by Shashi Rai
प्रधानमंत्री मोदी ने NEC के कार्यों की सराहना की: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''हमने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NEC की बैठक संपन्न की है। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल NEC के कार्यों की सराहना की है बल्कि क्षेत्र के विकास का रोड मैप भी तैयार किया है।''
Dec 18, 202212:16 PM (IST)Posted by Shashi Rai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करेंगे
मेघालय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करेंगे।
Dec 18, 202212:01 PM (IST)Posted by Shashi Rai
मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य समारोह में भाग ले रहे हैं।
Dec 18, 202211:02 AM (IST)Posted by Shashi Rai
दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
पीएमओ ने कहा कि मोदी उत्तर-पूर्व परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे और शिलॉन्ग में इसकी बैठक में शिरकत करेंगे। अगरतला में मोदी ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और ग्रामीण’ के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
Dec 18, 202211:01 AM (IST)Posted by Shashi Rai
पीएम मोदी 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
पीएम मोदी यहां 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे एवं उनका शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं में आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पर्यटन और आतिथ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं।
Dec 18, 20229:01 AM (IST)Posted by Shashi Rai
मुझे पीएम आवास योजना के तहत एक घर मिला है
गोमती में योजनाओं के एक लाभार्थी ने कहा, ''त्रिपुरा सरकार केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करती है। मुझे पीएम आवास योजना के तहत एक घर मिला है, एक शौचालय और किसान सम्मान निधि, जन धन योजना का लाभ।''
Dec 18, 20228:59 AM (IST)Posted by Shashi Rai
पीएम के दौरे को लेकर त्रिपुरा के लोगों में उत्साह
पीएम के दौरे को लेकर त्रिपुरा के लोगों में उत्साह है। बिस्वजीत सरकार, मंडल अध्यक्ष, ककराबन शालगारा मंडल, गोमती ने कहा- ''हम सभी पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं और बहुत खुश हैं कि वह त्रिपुरा का दौरा कर रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत 452 आवासों का वादा किया गया था, जिनमें से 350 प्राप्त हुए हैं।''
Dec 18, 20228:49 AM (IST)Posted by Shashi Rai
सीसा सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है
अरुणाचल से त्रिपुरा की दूरी करीब 30 घंटे की है। पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल अरुणाचल के तवांग सेक्टर में हाल में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प ने पूरे देश का माहौल गरमा दिया है।
Dec 18, 20228:48 AM (IST)Posted by Shashi Rai
अरुणाचल प्रदेश से मेघालय की दूरी सड़क मार्ग से 20 घटें की है
अरुणाचल प्रदेश से मेघालय की दूरी सड़क मार्ग से 20 घटें की है। वहीं अरुणाचल से त्रिपुरा की दूरी करीब 30 घंटे की है।
Dec 18, 20228:48 AM (IST)Posted by Shashi Rai
चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री का दो पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा काफी अहम
चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा अहम माना जा रहा है।
Dec 18, 20228:47 AM (IST)Posted by Shashi Rai
आज मेघालय और त्रिपुरा के दौरे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे । दोनों राज्यों को करोड़ों की सौगात मिलेगी।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन