Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Highlights : पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बात की

Highlights : पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बात की

देश और दुनिया के दिनभर के सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: March 12, 2024 23:59 IST
Breaking News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ब्रेकिंग न्यूज।

नई दिल्ली: देश और दुनिया के सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें...

Latest India News

TODAY LIVE_12 MARCH 2024

Auto Refresh
Refresh
  • 11:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुंबई में महिला की हत्या

    मुंबई के हाईप्रोफ़ाइल इलाक़ों में से एक नेपेंसी रोड पर स्थित तन्ही हाईट्स नाम की इमारत में रहने वाली एक महिला की हत्या ।सूत्रों ने बताया की मृतक महिला का नाम ज्योति शाह है जिसकी उम्र 63 साल है। महिला की मौत गला घोंटकर की गई है। इस मामले में मालाबार हिल पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

  • 11:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीएए का फैसला न्याय संगत-स्मृति ईरानी

    पश्चिम बंगाल के बर्धमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा"अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू, सिक्ख, बौध, जैन धर्म के जितने लोग प्रताड़ना सह रहे हैं और अपने धर्म के सम्मान के लिए भारत आए हैं उन्हें नियमानुसार नागरिकता दी जाए, भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने इस संकल्प को फलीभूत किया है... निश्चित रूप से ममता बनर्जी जानबूझकर वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ समुदायों को भड़काएंगी लेकिन हर हिंदुस्तानी जानता है कि पीएम मोदी का ये निर्णय न्यायसंगत है..."

  • 9:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम सुनक से बात की

     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात की। दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते पर मौजूदा वार्ताओं की प्रगति का स्वागत किया 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विनय मोहन क्वात्रा को मिला एक्सटेंशन

    विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को 6 महीने का मिला एक्सटेंशन

  • 8:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बनासकांठा से टिकट मिलने पर गेनीबेन ठाकोर पार्टी का आभार जताया

    गुजरात: बनासकांठा से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता गेनीबेन ठाकोर ने कहा, "बनासकांठा लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर मैं AICC के सभी हमारे वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूं..."

  • 8:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मैं 83 साल का हूं, कांग्रेस कार्यकर्ता बोलेंगे, तो चुनाव लड़ सकता हूं: खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने संबंधी खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर कार्यकर्ता बोलेंगे, तो वह भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये गलत है कि हम (चुनाव लड़ने से) पीछे हट रहे हैं। मेरी उम्र 83 साल है, आपको (पत्रकार) तो 65 में सेवानिवृत्त कर देते हैं। मैं 83 साल का हूं।

  • 7:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    JJP अलग होकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव? खट्टर का बड़ा बयान

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, '...भाजपा ने पहले से ही 10 की 10 सीटें जीती थीं... JJP नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से बात की होगी...आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं है लेकिन उन्होंने(JJP) फैसला किया है कि वे लोकसभा सीटों पर अलग से चुनाव लड़ेंगे और तदनुसार निर्णय किए गए हैं...'

  • 7:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत खराब है

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार सूची पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, '...कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत खराब है। उनके बड़े नेता पहले ही मैदान छोड़ रहे हैं और उसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है...'

  • 7:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं खुश हूं कि लिस्ट फाइनल हो चुकी है: गौरव गोगोई

    असम के जोरहाट से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, 'मैं कांग्रेस दल के नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने मेरे कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है... मैं खुश हूं कि लिस्ट फाइनल हो चुकी है और हमारा लक्ष्य तय हो चुका है...।'

  • 7:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ममता बनर्जी ने कहा, सीएए नियमों की कानूनी वैधता पर संदेह है

    CAA लागू किए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को BJP के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए में जिन नियमों को अधिसूचित किया गया है उनमें कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने सीएए नियमों की कानूनी वैधता को लेकर संदेह भी जताया। उत्तर 24 परगना जिले के हाबड़ा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देंगी। 

  • 7:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    MVA के सीट बंटवारे से जुड़े फॉर्मूले को 17 मार्च के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा: चेन्निथला

    कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) के सीट बंटवारे से जुड़े फॉर्मूले को 17 मार्च के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। 

  • 7:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हरियाणा की नायब सरकार का फ्लोर टेस्ट कल होगा

    हरियाणा विधानसभा का सत्र सुबह 11:00 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा में बुलाया गया। फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेगी नवनियुक्त नायब सैनी सरकार।

  • 5:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सैनी कैबिनेट में डॉक्टर बनवारी लाल भी शामिल

    हरियाणा के बावल से विधायक डॉक्टर बनवारी लाल ने भी सूबे की नायब सैनी सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है। वह खट्टर सरकार में भी मंत्री थे।

  • 5:37 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हरियाणा की सैनी सरकार में मंत्री बने जेपी दलाल

    जेपी दलाल ने हरियाणा की सैनी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। वह लोहारु से विधायक हैं और पिछली सरकार में मंत्री थे। दलाल 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे।

  • 5:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रणजीत सिंह चौटाला ने ली मंत्री पद की शपथ

    निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वह नायब सैनी की सरकार के जाट चेहरे हैं और हरियाणा की रानिया सीट से विधायक हैं। रणजीत सिंह चौटाला चौधरी देवलाल के बेटे और ओम प्रकाश चौटाला के भाई हैं। वह पिछली सरकार में बिजली मंत्री थे।

  • 5:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी के चर्चित ब्राह्मण चेहरे मूलचंद शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ

    बीजेपी नेता मूलचंद शर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वह नई सरकार का ब्राह्मण चेहरा हैं और पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे। मूलचंद शर्मा हरियाणा के वल्लभगढ़ से विधायक हैं।

  • 5:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कंवरपाल गुर्जर ने ली मंत्री पद की शपथ

    हरियाणा से बीजेपी विधायक कंवरपाल गु्र्जर ने भी मंत्री पद की शपद ली है। वह यमुनानगर की जगाधरी सीट से विधायक हैं।

  • 5:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नायब सैनी ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ

    बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सीएम पद की शपथ ले ली है। सूबे के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

  • 5:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नायब सैनी भी समारोह में पहुंचे

    विधायक दल के नेता नायब सैनी भी समारोह में पहुंचे।

  • 5:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज्यपाल समारोह स्थल पर पहुंचे

    राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे।

  • 5:08 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    JJP के 4 विधायक शपथ समारोह में पहुंचे

    जेजेपी के चार विधायक शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं। जेजेपी के विधायक दिवेंदर बबली भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। वे खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

  • 5:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नायब कैबिनेट में ज्यादातर नए मंत्री होंगे-सूत्र

    सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के नायब सैनी कैबिनेट में ज्यादातर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। पुराने मंत्रियों को हटाया जाएगा।

     

  • 5:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजभवन के लिए रवाना हुए नायब सिंह सैनी

  • 5:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शपथ समारोह में नहीं पहुंचे अनिल विज

    अनिल विज शपथ ग्रहण समारोह में अभी तक नहीं पहुंचे हैं। इससे पहले वे खुद अपनी कार चलाकर चंडीगढ़ से अंबाला चले आए। उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाना था। खट्टर सरकार में वे गृह मंत्री थे।

     

  • 4:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हरियाणा : नायब सैनी के समर्थकों में जश्न

    सीएम पद के लिए नायब सैनी के नाम का ऐलान होने के बाद जश्न मनाते समर्थक

     

  • 4:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हरियाणा में शाम 5 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

    हरियाणा में थोड़ी देर में शपथ ग्रहण समारोह होगा। नायब सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे।

     

  • 3:55 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एसएस यादव को डीजीपी चंडीगढ़ बनाया गया

    दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर EOW एसएस यादव को डीजीपी चंडीगढ़ बनाया गया।अपने पिछले ऑर्डर में गृह मंत्रालय ने यादव को डीजीपी अंडमान निकोबार बनाया था।वहीं दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर जोन 2 मधुप तिवारी दिल्ली पुलिस में ही बने रहेंगे। पिछले आदेश में गृह मंत्रालय ने उन्हे DGP चंडीगढ़ बनाया था। पिछला आदेश कैंसल कर दिया गया है। वहीं पिछले आदेश में DGP अंडमान निकोबार देवेश श्रीवास्तव को दिल्ली भेजा गया था,लेकिन इस आदेश पर भी गृह मंत्रालय ने रोक लगा दी है। देवेश अभी अंडमान निकोबार के DGP पद पर ही रहेंगे।

  • 3:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमें दूसरों पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'विकसित भारत की कल्पना, आत्मनिर्भर भारत के बिना संभव नहीं है। भारत को विकसित होना है, तो हमें दूसरों पर अपनी निर्भरता को कम करना ही होगा।'

  • 3:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण का दम देख रहे हैं: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'यही पोखरण है, जो भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है, और यहीं पर हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण का दम देख रहे हैं।'

  • 3:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    PM मोदी ने कहा, पोखरण भारत की शक्ति का उदाहरण

    प्रधानमंत्री राजस्थान के पोखरण में ‘ भारत शक्ति ‘ अभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पोखरण भारत की शक्ति का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।

  • 2:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एक बार फिर बीजेपी में शामिल होंगे सांसद अर्जुन सिंह

    बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह एक बार फिर बीजेपी में शामिल होंगे। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने बैरकपुर सीट से उनका टिकट काट दिया है जिसके बाद से वह ममता बनर्जी से नाराज चल रहे हैं।

     

  • 2:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जयराम रमेश ने कहा, जाति आधारित जनगणना कराना हमारी पार्टी की गारंटी

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना हमारी पार्टी की गारंटी है। कांग्रेस महासचिव रमेश ने पार्टी नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के अंतिम चरण में महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘हमने गारंटी दी है कि सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना होनी चाहिए।’

  • 1:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हरियाणा में 2 डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर मंथन जारी!

    हरियाणा में 2 डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर भी मंथन जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में 2 उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। रणजीत सिंह चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है और दूसरा डिप्टी सीएम OBC या ब्राह्मण समाज से संभव है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम के साथ 5 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

  • 1:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    JJP की बैठक में कुल 4 विधायक मौजूद

    हरियाणा में हो रही JJP की बैठक में कुल 4 विधायक मौजूद हैं। बैठक में शामिल नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, विधायक नैना चौटाला,  विधायक राम करन काला, विधायक अमरजीत सिंह ढांडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम सामने आ रहे हैं।

  • 12:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज शाम 4 बजे शपथ लेंगे नए सीएम!

    सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रह समारोह आज शाम करीब 4 बजे होगा। सूबे के अगले मुख्यमंत्री को लेकर विधयाक दल की बैठक में अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

  • 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    BJP विधायक सुधीर सिंगला ने कहा, गठबंधन तोड़ने पर बात नहीं हुई है

    गुरुग्राम से बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला ने कहा, 'फिलहाल (जेजेपी के साथ) गठबंधन तोड़ने पर बात नहीं हुई है। आज बैठक होगी, बैठक में पर्यवेक्षक आएंगे और सभी विधायक अपने विचार रखेंगे।' जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्दलीय विधायकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी तो उन्होंने कहा,'हां, ऐसा हो सकता है।'

  • 11:45 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नायब सैनी हो सकते हैं हरियाणा के नए सीएम

    नायब सैनी हरियाणा के नए सीएम हो सकते हैं। 

  • 11:34 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सीएम खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दिया

    सीएम खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    साबरमती आश्रम मानवजाति की धरोहर है: पीएम

    पीएम ने कहा कि साबरमती आश्रम मानवजाति की धरोहर है। इस आश्रम ने इतिहास का सृजन किया।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बापू के आश्रम के साथ न्याय नहीं हुआ: PM

    पीएम मोदी ने साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम का दौरा करने के बाद कहा कि बापू के आश्रम के साथ न्याय नहीं हुआ। 

  • 10:52 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटना तय

    हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटना तय है। गठबंधन के टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी की निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनेगी। दोपहर बाद करीब 1:00 बजे हरियाणा राजभवन में पहुंचेंगे बीजेपी के तमाम विधायक। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। भाजपा विधायकों के अलावा सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक भी राजभवन पहुंचेंगे। हरियाणा राजभवन में अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है। हरियाणा में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस की भी नजर है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में मौजूद हैं। पूरे राजनीतिक हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

     

  • 10:47 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम ने किया साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम का दौरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम का दौरा किया। वह यहां कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी आश्रम में एक पौधा भी लगाया।

  • 10:13 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कल रात तकरीबन 13 नामों पर लगी मुहर

    सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कल रात तकरीबन 13 नामों पर मुहर लगी है। सीटिंग सांसदों में चार टिकट होल्ड हैं। शिवहर सीट जेडीयू को दी जा सकती है। बीजेपी की मौजूदा सांसद रमा देवी हैं। मुजफ्फरपुर, बक्सर भी होल्ड है। नित्यानन्द राय, संजय जायसवाल, राजीव प्रताप रूडी, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, राधामोहन सिंह जैसे नेताओं के टिकट तय हैं। 

     

  • 10:08 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, अन्य ट्रेन सेवाओं की भी सौगात दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।

     

  • 9:48 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में किसे कितनी सीटें?

    महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में शिंदे के नेतृ्त्व वाली शिवसेना को 13 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 31 सीट और अजित पवार की एनसीपी को 4 सीटें मिल सकती हैं। पालघर की सीट और उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लड़ा तो बीजेपी 32, शिंदे 12 और अजित 4 सीटों पर लड़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। 

  • 9:42 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने गुजरात में कई रेलवे परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

    पीएम मोदी ने गुजरात में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद हैं।

     

     

  • 9:15 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए ये नेता होंगे शामिल

    14 मार्च को 12 बजे चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए पीएम, एक केंद्रीय मंत्री और सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे।

     

  • 8:23 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    5 नए रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी आज ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रंट कॉरिडोर सहित बुलंदशहर के 5 नए रेलवे स्टेशन का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। पीएम न्यू खुर्जा - सानेवाल रेल खंड व ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे। अहमदाबाद से पीएम नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से लोकार्पण करेंगें। रेलवे ने पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी की पूर्ण कर ली है। 

  • 7:27 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मध्य प्रदेश के रायसेन में हादसा, अनियंत्रित ट्रॉली के बारात में घुसने से 6 की मौत, 10 घायल

    मध्य प्रदेश के रायसेन में एक अनियंत्रित ट्रॉली के बारात में घुसने से 6 की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने ये जानकारी दी है। 

     

  • 7:25 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के तीन शार्पशूटरों के बीच मुठभेड़

    दिल्ली के गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के तीन शार्पशूटरों के बीच मुठभेड़ हुई, दोनों तरफ से 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं। मुठभेड़ में तीनों घायल हो गए और तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे 9 मार्च को सीलमपुर इलाके में अरबाज की हत्या के मामले में वांछित थे।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज चुनाव आयोग को सौंपेगा इलेक्टोरल बॉण्ड की पूरी जानकारी

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉण्ड की पूरी जानकारी सौंपेगा। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 15 मार्च की शाम तक स्टेट बैंक से मिली जानकारी को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने का आदेश दिया है।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कांग्रेस भी जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट

    कांग्रेस आज लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान की 12 और एमपी की 11 सीट पर नाम फाइनल हुए हैं। कमलनाथ, दिग्विजय, अशोक गहलोत और सचिन पायलट चुनाव नहीं लड़ेंगे। कमलनाथ और अशोक गहलोत के बेटे का टिकट पक्का बताया जा रहा है।

  • 7:20 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आज जारी हो सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट

    लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 नामों पर मुहर लगी है। पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में देर रात नामों पर मंथन हुआ है। 

     

  • 7:00 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी का आज गुजरात और राजस्थान दौरा

    पीएम मोदी का आज गुजरात और राजस्थान दौरा है। अहमदाबाद में गुजरात को 85 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। साबरमती में कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पोखरण में तीनों सेना के 'भारत शक्ति' अभ्यास का अवलोकन करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement