नई दिल्ली: देश और दुनिया के सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें...
नई दिल्ली: देश और दुनिया के सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें...
मुंबई के हाईप्रोफ़ाइल इलाक़ों में से एक नेपेंसी रोड पर स्थित तन्ही हाईट्स नाम की इमारत में रहने वाली एक महिला की हत्या ।सूत्रों ने बताया की मृतक महिला का नाम ज्योति शाह है जिसकी उम्र 63 साल है। महिला की मौत गला घोंटकर की गई है। इस मामले में मालाबार हिल पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा"अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू, सिक्ख, बौध, जैन धर्म के जितने लोग प्रताड़ना सह रहे हैं और अपने धर्म के सम्मान के लिए भारत आए हैं उन्हें नियमानुसार नागरिकता दी जाए, भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने इस संकल्प को फलीभूत किया है... निश्चित रूप से ममता बनर्जी जानबूझकर वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ समुदायों को भड़काएंगी लेकिन हर हिंदुस्तानी जानता है कि पीएम मोदी का ये निर्णय न्यायसंगत है..."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात की। दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते पर मौजूदा वार्ताओं की प्रगति का स्वागत किया
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को 6 महीने का मिला एक्सटेंशन
गुजरात: बनासकांठा से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता गेनीबेन ठाकोर ने कहा, "बनासकांठा लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर मैं AICC के सभी हमारे वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूं..."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने संबंधी खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर कार्यकर्ता बोलेंगे, तो वह भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये गलत है कि हम (चुनाव लड़ने से) पीछे हट रहे हैं। मेरी उम्र 83 साल है, आपको (पत्रकार) तो 65 में सेवानिवृत्त कर देते हैं। मैं 83 साल का हूं।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, '...भाजपा ने पहले से ही 10 की 10 सीटें जीती थीं... JJP नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से बात की होगी...आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं है लेकिन उन्होंने(JJP) फैसला किया है कि वे लोकसभा सीटों पर अलग से चुनाव लड़ेंगे और तदनुसार निर्णय किए गए हैं...'
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार सूची पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, '...कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत खराब है। उनके बड़े नेता पहले ही मैदान छोड़ रहे हैं और उसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है...'
असम के जोरहाट से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, 'मैं कांग्रेस दल के नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने मेरे कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है... मैं खुश हूं कि लिस्ट फाइनल हो चुकी है और हमारा लक्ष्य तय हो चुका है...।'
CAA लागू किए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को BJP के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए में जिन नियमों को अधिसूचित किया गया है उनमें कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने सीएए नियमों की कानूनी वैधता को लेकर संदेह भी जताया। उत्तर 24 परगना जिले के हाबड़ा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देंगी।
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) के सीट बंटवारे से जुड़े फॉर्मूले को 17 मार्च के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा का सत्र सुबह 11:00 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा में बुलाया गया। फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेगी नवनियुक्त नायब सैनी सरकार।
हरियाणा के बावल से विधायक डॉक्टर बनवारी लाल ने भी सूबे की नायब सैनी सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है। वह खट्टर सरकार में भी मंत्री थे।
जेपी दलाल ने हरियाणा की सैनी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। वह लोहारु से विधायक हैं और पिछली सरकार में मंत्री थे। दलाल 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वह नायब सैनी की सरकार के जाट चेहरे हैं और हरियाणा की रानिया सीट से विधायक हैं। रणजीत सिंह चौटाला चौधरी देवलाल के बेटे और ओम प्रकाश चौटाला के भाई हैं। वह पिछली सरकार में बिजली मंत्री थे।
बीजेपी नेता मूलचंद शर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वह नई सरकार का ब्राह्मण चेहरा हैं और पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे। मूलचंद शर्मा हरियाणा के वल्लभगढ़ से विधायक हैं।
हरियाणा से बीजेपी विधायक कंवरपाल गु्र्जर ने भी मंत्री पद की शपद ली है। वह यमुनानगर की जगाधरी सीट से विधायक हैं।
बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सीएम पद की शपथ ले ली है। सूबे के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
विधायक दल के नेता नायब सैनी भी समारोह में पहुंचे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे।
जेजेपी के चार विधायक शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं। जेजेपी के विधायक दिवेंदर बबली भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। वे खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के नायब सैनी कैबिनेट में ज्यादातर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। पुराने मंत्रियों को हटाया जाएगा।
अनिल विज शपथ ग्रहण समारोह में अभी तक नहीं पहुंचे हैं। इससे पहले वे खुद अपनी कार चलाकर चंडीगढ़ से अंबाला चले आए। उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाना था। खट्टर सरकार में वे गृह मंत्री थे।
सीएम पद के लिए नायब सैनी के नाम का ऐलान होने के बाद जश्न मनाते समर्थक
हरियाणा में थोड़ी देर में शपथ ग्रहण समारोह होगा। नायब सैनी सीएम पद की शपथ लेंगे।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर EOW एसएस यादव को डीजीपी चंडीगढ़ बनाया गया।अपने पिछले ऑर्डर में गृह मंत्रालय ने यादव को डीजीपी अंडमान निकोबार बनाया था।वहीं दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर जोन 2 मधुप तिवारी दिल्ली पुलिस में ही बने रहेंगे। पिछले आदेश में गृह मंत्रालय ने उन्हे DGP चंडीगढ़ बनाया था। पिछला आदेश कैंसल कर दिया गया है। वहीं पिछले आदेश में DGP अंडमान निकोबार देवेश श्रीवास्तव को दिल्ली भेजा गया था,लेकिन इस आदेश पर भी गृह मंत्रालय ने रोक लगा दी है। देवेश अभी अंडमान निकोबार के DGP पद पर ही रहेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, 'विकसित भारत की कल्पना, आत्मनिर्भर भारत के बिना संभव नहीं है। भारत को विकसित होना है, तो हमें दूसरों पर अपनी निर्भरता को कम करना ही होगा।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'यही पोखरण है, जो भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है, और यहीं पर हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण का दम देख रहे हैं।'
प्रधानमंत्री राजस्थान के पोखरण में ‘ भारत शक्ति ‘ अभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पोखरण भारत की शक्ति का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।
बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह एक बार फिर बीजेपी में शामिल होंगे। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने बैरकपुर सीट से उनका टिकट काट दिया है जिसके बाद से वह ममता बनर्जी से नाराज चल रहे हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना हमारी पार्टी की गारंटी है। कांग्रेस महासचिव रमेश ने पार्टी नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के अंतिम चरण में महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘हमने गारंटी दी है कि सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना होनी चाहिए।’
हरियाणा में 2 डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर भी मंथन जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में 2 उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। रणजीत सिंह चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है और दूसरा डिप्टी सीएम OBC या ब्राह्मण समाज से संभव है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम के साथ 5 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
हरियाणा में हो रही JJP की बैठक में कुल 4 विधायक मौजूद हैं। बैठक में शामिल नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, विधायक नैना चौटाला, विधायक राम करन काला, विधायक अमरजीत सिंह ढांडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम सामने आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रह समारोह आज शाम करीब 4 बजे होगा। सूबे के अगले मुख्यमंत्री को लेकर विधयाक दल की बैठक में अगली रणनीति तैयार की जाएगी।
गुरुग्राम से बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला ने कहा, 'फिलहाल (जेजेपी के साथ) गठबंधन तोड़ने पर बात नहीं हुई है। आज बैठक होगी, बैठक में पर्यवेक्षक आएंगे और सभी विधायक अपने विचार रखेंगे।' जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्दलीय विधायकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी तो उन्होंने कहा,'हां, ऐसा हो सकता है।'
नायब सैनी हरियाणा के नए सीएम हो सकते हैं।
सीएम खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पीएम ने कहा कि साबरमती आश्रम मानवजाति की धरोहर है। इस आश्रम ने इतिहास का सृजन किया।
पीएम मोदी ने साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम का दौरा करने के बाद कहा कि बापू के आश्रम के साथ न्याय नहीं हुआ।
हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटना तय है। गठबंधन के टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी की निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनेगी। दोपहर बाद करीब 1:00 बजे हरियाणा राजभवन में पहुंचेंगे बीजेपी के तमाम विधायक। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। भाजपा विधायकों के अलावा सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक भी राजभवन पहुंचेंगे। हरियाणा राजभवन में अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है। हरियाणा में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस की भी नजर है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में मौजूद हैं। पूरे राजनीतिक हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम का दौरा किया। वह यहां कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी आश्रम में एक पौधा भी लगाया।
सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कल रात तकरीबन 13 नामों पर मुहर लगी है। सीटिंग सांसदों में चार टिकट होल्ड हैं। शिवहर सीट जेडीयू को दी जा सकती है। बीजेपी की मौजूदा सांसद रमा देवी हैं। मुजफ्फरपुर, बक्सर भी होल्ड है। नित्यानन्द राय, संजय जायसवाल, राजीव प्रताप रूडी, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, राधामोहन सिंह जैसे नेताओं के टिकट तय हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में शिंदे के नेतृ्त्व वाली शिवसेना को 13 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 31 सीट और अजित पवार की एनसीपी को 4 सीटें मिल सकती हैं। पालघर की सीट और उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लड़ा तो बीजेपी 32, शिंदे 12 और अजित 4 सीटों पर लड़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
पीएम मोदी ने गुजरात में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद हैं।
14 मार्च को 12 बजे चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए पीएम, एक केंद्रीय मंत्री और सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे।
पीएम मोदी आज ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रंट कॉरिडोर सहित बुलंदशहर के 5 नए रेलवे स्टेशन का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। पीएम न्यू खुर्जा - सानेवाल रेल खंड व ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे। अहमदाबाद से पीएम नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से लोकार्पण करेंगें। रेलवे ने पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी की पूर्ण कर ली है।
मध्य प्रदेश के रायसेन में एक अनियंत्रित ट्रॉली के बारात में घुसने से 6 की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने ये जानकारी दी है।
दिल्ली के गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के तीन शार्पशूटरों के बीच मुठभेड़ हुई, दोनों तरफ से 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं। मुठभेड़ में तीनों घायल हो गए और तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे 9 मार्च को सीलमपुर इलाके में अरबाज की हत्या के मामले में वांछित थे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉण्ड की पूरी जानकारी सौंपेगा। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 15 मार्च की शाम तक स्टेट बैंक से मिली जानकारी को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने का आदेश दिया है।
कांग्रेस आज लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान की 12 और एमपी की 11 सीट पर नाम फाइनल हुए हैं। कमलनाथ, दिग्विजय, अशोक गहलोत और सचिन पायलट चुनाव नहीं लड़ेंगे। कमलनाथ और अशोक गहलोत के बेटे का टिकट पक्का बताया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 100 नामों पर मुहर लगी है। पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में देर रात नामों पर मंथन हुआ है।
पीएम मोदी का आज गुजरात और राजस्थान दौरा है। अहमदाबाद में गुजरात को 85 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। साबरमती में कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पोखरण में तीनों सेना के 'भारत शक्ति' अभ्यास का अवलोकन करेंगे।