Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Holi Live: देशभर में होली की धूम, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुई संभल शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज
Live now

Holi Live: देशभर में होली की धूम, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुई संभल शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज

Holi Live: भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में आज 14 मार्च 2025 को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं होली के त्योहार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट हमारे इस Live Blog में...

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 14, 2025 7:09 IST, Updated : Mar 14, 2025 21:17 IST
सीएम योगी मना रहे होली।
Image Source : PTI सीएम योगी मना रहे होली।

Holi Live: होली का त्योहार आज 14 मार्च 2025 को धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर की विभिन्न हस्तियां होली की बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि होली के साथ इस बार रमजान के जुम्मा के नमाज का भी दिन है। इसे लेकर देश के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं होली के त्योहार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट हमारे इस Live Blog में...

Latest India News

Live updates :Holi Live:

Auto Refresh
Refresh
  • 9:17 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    पुणे में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए चेक पॉइंट बनाए

    महाराष्ट्र के पुणे में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए पुलिस ने कई चेक पॉइंट बनाए। डीसीपी ट्रैफिक अमोल जेंडे ने बताया, "शहर भर में 91 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, वहां पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। इसका मुख्य उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों पर नजर रखना है।"

  • 6:44 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात जवानों ने मनाई होली

    पंजाब अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान और उनके परिवार के लोगों ने होली का पर्व मनाया। इस दौरान बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के डीआईजी सचिंद्र सिंह चंदेल ने कहा, "बीएसएफ द्वारा हर त्यौहार पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। आप हमारे जवानों का उत्साह देख सकते हैं। हम अपने देशवासियों को बताना चाहते हैं कि हम आपको सुरक्षित रखने के लिए सीमा पर तैनात हैं ताकि आप हर त्यौहार आराम से मना सकें।"

  • 5:47 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    ऋषिकेश में 70 देश के लोगों ने खेली होली

    ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम में 70 देश के लोगों ने होली खेली। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, "होली आस्था और विश्वास का त्योहार है। 70 देशों के लोगों ने अपने मतभेदों से ऊपर उठकर यहां होली मनाई है, यही होली का सार है।"

  • 4:44 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आदेशों के अनुसार, सब कुछ ठीक से पालन किया गया और चीजों को प्रबंधित किया गया। पूरे शहर में शांति है। होली और नमाज दोनों ठीक से संपन्न हुए। हर जगह फोर्स मौजूद थी।

  • 3:21 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    संभल में होली के बाद नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से हुई

    संभल में होली खेलने के बाद जामा मस्जिद में नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर था, लेकिन होली खेलने के बाद नमाज अदा की गई। ऐसे में सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।

  • 2:40 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज हुई

    इस बार होली और रमजान का जुमा एक ही दिन है। रमजान के दूसरे जुमे के अवसर पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की।

     

  • 2:39 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    एकनाथ शिंदे ने जमकर खेली होली

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे में होली मनाई। उन्होंने कहा- "होली बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है। हम पिछले ढाई साल से महाराष्ट्र में खुशियां बरसा रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और मैं राज्य को खुशहाल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी शुभकामनाएं देता हूं, मैंने उन्हें फोन पर भी शुभकामनाएं दी हैं।"

     

  • 2:38 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    प्रेम से होली मनी, शांतिपूर्वक नमाज होगी- अनुज चौधरी

    संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा- "सभी ने प्रेम से होली मनाई है। अब लोग नमाज अदा करने जा रहे हैं, वह भी शांतिपूर्वक होगी। होली का जुलूस बहुत बड़ा था, जिसमें करीब 3000 लोग शामिल हुए थे, लेकिन सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ है।"

     

  • 2:37 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    संभल में होली का जुलूस निकला

    उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के पास से होली का जुलूस गुजरा। जुलूस में शामिल लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। संभल के एसपी केके बिश्नोई के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे से पहले होली मनाई जाएगी और 2:30 बजे के बाद शुक्रवार की नमाज (जुम्मे की नमाज) अदा की जाएगी।

     

  • 2:04 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हम अपने सभी मतभेदों को भूल जाएं- चिराग

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "होली एक ऐसा त्योहार है जहां आप अपने सभी मतभेदों को भूल जाते हैं और खुशी के साथ एक-दूसरे को गले लगाते हैं... आज, मैं चाहता हूं कि हम अपने सभी मतभेदों को भूल जाएं और खुशी के साथ सभी पर रंग लगाएं और सभी को गले लगाएं ..."

    https://x.com/ANI/status/1900439868825887016

  • 2:04 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सीएम हिमंत ने लोगों के साथ खेली होली

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों के साथ होली का त्योहार मनाया और लोगों के साथ में होली का गीत गाते हुए भी दिखाई दिए।

     

  • 2:03 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अखिलेश यादव ने सैफई में मनाई होली

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थित पार्टी कार्यालय में होली मनाई है।

  • 2:02 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने मनाई होली

    हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं ने शिमला में साथ होली मनाई। सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा, "मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। रंगों का यह त्योहार देश और राज्य में खुशियां और समृद्धि लाए।"

  • 2:01 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    पटना में शांतिपूर्वक मनी होली

    पटना के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी ने कहा, "मैं होली के अवसर पर पटना के सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आज जुम्मा है और हमने इसके लिए जगह-जगह उचित तैनाती की है। सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा है..."

     

  • 1:18 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    संभल में हालात सामान्य

    संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा- "सभी खुश हैं और एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेल रहे हैं। हमें सभी से सहयोग मिल रहा है। वहीं, संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा- "होली का जश्न बढ़िया चल रहा है। सभी खुश हैं और पुलिस ने अच्छा काम किया है। कोई दिक्कत नहीं है।"

  • 12:58 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

    उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली एवं जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं कार्यकुशलता की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

     

  • 12:57 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    दिल्ली में जगह-जगह पर पुलिस तैनात

    दिल्ली में डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने कहा- "होली पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने जगह-जगह अपने स्टाफ को तैनात किया है और बैरिकेड्स लगाए हैं। आज जुम्मा की नमाज भी है। हमने सभी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी को कोई परेशानी न हो।"

     

  • 12:57 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    CM सैनी ने चंडीगढ़ में होली मनाई

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में धूमधाम से होली मनाई है।

  • 12:04 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    होली बुरी शक्तियों के खात्मे का प्रतीक- रमेश बिधूड़ी

    भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा- "होली बुरी शक्तियों के खात्मे का प्रतीक है...यह सत्य और धर्म की जीत का संकेत है। होली का त्योहार हमें सद्भावना सिखाता है...सभी को मेरी शुभकामनाएं..."

  • 11:41 AM (IST) Posted by Amar Deep

    संभल में निकाला गया होली का जुलूस

    संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच होली का त्योहार मनाया जा रहा है। यहां मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। वहीं होली के अवसर पर लोगों ने जुलूस निकाला।

  • 11:24 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मायावती ने दी होली की बधाई

    बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा, ‘‘देश में रंग व गुलाल आदि का त्योहार, होली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। इसे परम्परागत तौर पर पूरे उमंगों के साथ शान्ति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं।’’ 

  • 11:16 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    महू में भारी पुलिसबल तैनात

    महू विधानसभा में तीन एडिशनल एसपी.. 4 सीएसपी.. 8 थाना प्रभारी.. 40 उप निरीक्षक..1200 कांस्टेबल सहित पैरामेडिकल फोर्स तैनात हैं। पुलिस का त्रिनेत्र सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाया है.. साथ ही  सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही।

     

  • 11:16 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    महू में 20 मस्जिदों में होगी जुम्मे की नमाज

    मध्य प्रदेश के महू में 20 मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा होगी। होली का पर्व और जुम्मा एक साथ होने पर पुलिस और प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से  पूरे इलाके की निगरानी कर रही है।

  • 11:06 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सीएम भजनलाल ने मनायी होली

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में अपने आवास पर होली स्नेह मिलन समारोह में लोगों के साथ होली मनाई।

  • 11:06 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    जेपी नड्डा ने आवास पर खेली होली

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर होली मनाई है।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सीएम मोहन यादव ने मनाई होली

    मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपने आवास पर होली मनाई। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "मैं होली के अवसर पर प्रदेश और देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं..."
    सीएम मोहन यादव ने होली मनाई

  • 10:49 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राहुल गांधी ने दी होली की बधाई

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने होली की बधाई देते हुए लिखा- "आप सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का यह त्यौहार आपके जीवन में नई उमंग, नए उत्साह और ढेर सारी खुशियां ले कर आए।"

     

  • 10:48 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सभी त्योहार शांति और प्रेम के साथ मनाने चाहिए- प्रवेश वर्मा

    दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं होली के अवसर पर देशवासियों और दिल्ली के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं... हम दिल्ली को एक सुंदर शहर बनाएंगे... आप 2-3 साल में यमुना में बड़ा बदलाव देखेंगे। हम प्रदूषित पानी को यमुना में मिलने से पहले ही साफ कर देंगे... चाहे रमजान हो या होली, यह देश विविधताओं वाला है, यहां रहने वाले लोग भगवान में विश्वास करते हैं, सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए और हमें सभी त्योहार शांति और प्रेम के साथ मनाने चाहिए... जब वे लोग (आप नेता) तिहाड़ में बंद थे, तो मैंने उनसे कुछ 'प्राणायाम' करने को कहा ताकि उनकी वहां (जेल में) रहने की क्षमता बढ़ जाए..."

     

  • 10:45 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कोई दिक्कत नहीं है, लोग होली मना रहे- अनुज चौधरी

    उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी ने कहा- "पुलिस कर्मी पैदल गश्त जारी रखे हुए हैं। कोई दिक्कत नहीं है, लोग होली मना रहे हैं। शुक्रवार की नमाज भी हमेशा की तरह होगी।"

  • 10:26 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा, "...जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते थे, उन्हें महाकुंभ के दौरान इसकी ताकत दिखी। 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई...ऐसा अनोखा नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई...जो लोग सोचते थे कि हिंदू जाति के आधार पर बंटे हुए हैं, उन्हें यह देखना चाहिए...ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध किया था..."

  • 10:24 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सीएम रेखा गुप्ता ने खेली होली

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भाजपा कार्यालय में आयोजित 'होली मंगल मिलन' में हिस्सा लिया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को शुभकामनाएं देती हूं। हम दिल्ली की तस्वीर में नए रंग भरेंगे..."

  • 10:15 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    रोजा, इफ्तार, ठंडाई और होली एक साथ आ गए- दिलीप घोष

    पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा- "रोजा, इफ्तार, ठंडाई और होली एक साथ आ गए हैं। यह भारत की संस्कृति है। सभी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए और एक साथ मिलकर जश्न मनाना चाहिए।"

  • 10:14 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    यूपी में सब कुछ शांतिपूर्ण है- सब कुछ शांतिपूर्ण है

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "होली के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। होली बहुत उत्साह के साथ मनाई जा रही है। साथ ही रमजान का महीना भी है। हम सब मिलकर त्योहार मना रहे हैं और उत्तर प्रदेश में कुछ भी अप्रिय नहीं होगा। यहां सब कुछ शांतिपूर्ण है।"

  • 10:14 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    आज के दिन कोई तनाव नहीं- केशव प्रसाद मौर्य

    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "होली के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं...आज के दिन कोई तनाव नहीं है, सिर्फ विपक्ष के लोगों के मन में है। मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं...होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक मनाई जाएगी। कहीं कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव के मन में है, मैं उन्हें भी आमंत्रित करता हूं कि आज गुजिया खा लें।"

  • 10:12 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    भारत-बांग्लादेश सीमा पर होली

    दार्जिलिंग में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा चौकियों (बीओपी) पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने होली मनाई। इंस्पेक्टर जनरल सूर्यकांत शर्मा ने कहा, "...यहां तैनात सभी कर्मी देश की सुरक्षा में लगे हैं; मैं उन्हें और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं देता हूं... मुझे पता है कि उनके परिवार एक-दूसरे से हजारों मील दूर हैं, लेकिन पूरा देश उनके साथ है..."

  • 10:10 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बुलडोजर पर चढ़े राम कृपाल

    बिहार के भाजपा नेता राम कृपाल यादव और अन्य लोग बुलडोजर पर चढ़े, ढोल बजाए और पटना में होली मनाई।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजाया ढ़ोल

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर होली समारोह में ढोल बजाया। राजनाथ सिंह ने कहा, "होली के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई...होली हो या रमज़ान, हर त्यौहार को मनाने और मनाने वाले सभी लोगों को बधाई।"

     

  • 9:50 AM (IST) Posted by Amar Deep

    सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में खेली होगी

    सीएम योगी आदित्यनाथ होली के अवसर पर गोरखपुर में मौजूद हैं। यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बीच जाकर होली खेली। इस दौरान लोगों ने फाग गीत भी गाया।

  • 9:39 AM (IST) Posted by Amar Deep

    बाबा महाकाल में मंदिर में खेली गई होली

    मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी होली मनाई गई। इस दौरान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को गुलाल के रंगों से रंगा गया। इस साथ ही भक्तों ने यहां जमकर होली खेली। 

  • 9:29 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हजारों की संख्या में पुलिसबल तैनात

    बरेली में संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। जुमा की नमाज का समय बढ़ाकर 2:30 बजे किया गया है। सुरक्षा में 75 इंस्पेक्टर, 500 SI, 1100 कांस्टेबल तैनात हैं। 157 क्लस्टर मोबाइल टीमें और 21 रिजर्व QRT अलर्ट पर। 2 कंपनी पीएसी भी मौजूद है। रूफटॉप ड्यूटी और ड्रोन से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

  • 9:28 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बरेली में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई

    बरेली  जिले की करीब 1360 मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा होगी। होली और जुमा एक साथ होने के कारण प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मिश्रित आबादी वाली 42 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है।  

     

  • 9:14 AM (IST) Posted by Amar Deep

    पुष्कर में विदेशी सैलानियों ने भी खेली होली

    राजस्थान के पुष्कर में होली की धूम देखी जा रही है। यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी सैलानियों ने भी जमकर होली खेली। वीडियो राजस्थान के पुष्कर का है, जहां विदेशी सैलानी भी होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    संभल में अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च

    उत्तर प्रदेश के संभल में होली समारोह और जुमे की नमाज के चलते अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया।

  • 8:43 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी होली की बधाई

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- "रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है। यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की  सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें।"

     

  • 7:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    संभल में होली के लिए जुलूस निकाले जाएंगे

    संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा- "होली के लिए जुलूस निकाले जाएंगे; शहर के सभी हिस्सों में पहले ही होली मनाई जाएगी और लोग दोपहर 2:30 बजे से पहले होली खेलेंगे। उचित पुलिस तैनाती की गई है। मुझे उम्मीद है कि यह होली सभी के लिए खुशियाँ लेकर आएगी... दोपहर 2:30 बजे के बाद शुक्रवार की नमाज़ (जुम्मे की नमाज़) अदा की जाएगी।"

  • 7:24 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    पूरे देश में सुरक्षा बढ़ाई गई

    होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे। 

  • 7:23 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    PM मोदी ने दी होली की बधाई

    आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।

  • 7:05 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी होली की बधाई

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "आइए इस बार होली पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लेकर मनाएं। प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें और जल संरक्षण करें।"

     

  • 7:05 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सुदर्शन पटनायक ने सुंदर कलाकृति बनाई

    होली के अवसर पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर रेत से सुंदर कलाकृति बनाई है। 

     

  • 7:04 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मंत्री आशीष सूद ने की पूजा

    दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने होली के अवसर पर झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की

     

  • 7:03 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सीएम योगी ने दी होली की बधाई

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली की बधाई देते हुए लिखा- "रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement