Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बारिश मचा रही है जमकर तबाही, imd का अलर्ट जारी, जल प्रलय से मचा हाहाकार-देखें वीडियो

बारिश मचा रही है जमकर तबाही, imd का अलर्ट जारी, जल प्रलय से मचा हाहाकार-देखें वीडियो

पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून ने तबाही मचाई है। हिमाचल-दिल्ली-पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश ने कहर बरपाया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। देखें वीडियो-

Written By: Kajal Kumari
Updated on: July 09, 2023 19:45 IST
imd alert for heavy rain- India TV Hindi
Image Source : ANI बारिश ने मचाई तबाही

Rain : पूर्वोत्तर राज्यों में हो रही लगातार बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। जहां दिल्ली में बारिश ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है वहीं हिमाचल में जल प्रलय सा नजारा दिख रहा है। पंजाब में कई इमारतें ढह गई हैं तो सड़कों पर गाड़ियां तैरती नजर आ रही हैं। हिमाचल में नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव से स्थिति बदतर हो गई है। कई पुरानी इमारतें-स्कूल गिर गए हैं। दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों की रविवार की छुट्टी भी रद्द कर दी है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि "अगले दो दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है...।" उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है...''

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश

"पहाड़ों में कल की बारिश की तीव्रता जारी रहेगी। मैदानी इलाकों में तीव्रता कम होगी, फिर भी बारिश की भविष्यवाणी है। दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है, हालांकि अगले चार से पांच दिनों तक बारिश होगी लेकिन तीव्रता कम रहेगी। अगले 24 घंटों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है...''

हिमाचल के सीएम ने लोगों से की अपील

राज्य की बारिश की स्थिति पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी से अपील है कि वे किसी भी नदी या जलाशय के पास न जाएं क्योंकि अगले 24 घंटों में और भारी बारिश होने की संभावना है... सभी को सतर्क रहना चाहिए और हमने प्रशासन को भी सभी सावधानियां बरतने और लोगों को सतर्क करने का निर्देश दिया है। "

जल प्रलय का देखें वीडियो

जम्मू और कश्मीर: चब्बा सेरी में सड़क भारी बारिश के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) बह गया।

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू के कसोल इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कई कारें बह गईं

हिमाचल प्रदेश: ब्यास नदी में उफान के कारण मंडी का पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब गया है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्यास नदी उग्र रूप से बह रही है क्योंकि राज्य में भारी बारिश जारी है

मोहाली, पंजाब: भारी बारिश के कारण डेरा बस्सी में आवासीय इमारतों में भारी बाढ़ आने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाया।

पंजाब के डेरा बस्सी में लगातार बारिश के बाद स्थित एक निजी हाउसिंग कॉलोनी में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है

बारिश की वजह से ट्रेनें की गईं कैंसिल

देश के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश के कारण अब तक 20 ट्रेनें प्रभावित: उत्तर रेलवेउत्तर रेलवे में भारी जलजमाव के कारण, गाड़ी संख्या 09097 वलसाड-जम्मू तवी एसी स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 10/07/2023 को रद्द कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के बाद शिमला-कालका मार्ग पर सभी ट्रेनें निलंबित कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:

मजदूरी करके पति ने पढ़ाया, नौकरी लगने के बाद बोली पत्नी- तुम काले हो, स्टेटस मैच नहीं करता

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस ने शख्स को पहले मारी टक्कर फिर कुचलकर ले ली जान, VIDEO आया सामने

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement