Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बारिश ने बिगाड़ी रेल की चाल, रेलवे ने इन 16 ट्रेनों को किया रद्द, इनमें से कोई आपकी तो नहीं, यहां देखें पूरी लिस्ट

बारिश ने बिगाड़ी रेल की चाल, रेलवे ने इन 16 ट्रेनों को किया रद्द, इनमें से कोई आपकी तो नहीं, यहां देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश की वजह से कई पटरियां पानी में डूब गई हैं। जिसे देखते हुए अंबाला रेलवे डिवीजन की कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। अंबाला डिवीजन में जलजमाव के कारण 16 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: July 17, 2023 19:06 IST
Indian Railways- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल।

हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं,  वहीं, दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इधर, उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को अपने कई मार्गों पर जलभराव के कारण कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, जबकि कुछ रेलगाड़ियों को डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

इस बीच, जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनें जो 16 जुलाई और 17 जुलाई को प्रस्थान करने वाली थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है या डायवर्ट किया गया है या शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। यात्री उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रेनों के डायवर्जन और शॉर्ट-टर्मिनेशन के बारे में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने ANI को बताया कि "8-9 जुलाई को भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों में कई जगह पानी भर गया है और रेलवे की कई पटरियाँ जलमग्न हो गईं हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर, हमें ट्रेन सेवा को रोकनी पड़ी।' जुलाई की शुरुआत से ही देश के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 145 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया जबकि 15-17 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

04543 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

72451 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

52451 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

52453 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

52459 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

52455 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

52456 कालका-शिमला 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

72452 शिमला-कालका 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

04544 शिमला-कालका 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

52460 शिमला-कालका 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

52452 शिमला-कालका 17/07/23 से 06/08/23 तक रद्द

आज कितनी ट्रेनें हैं रद्द

04351 दिल्ली-हिसार

04368/67 हिसार-रेवाड़ी-हिसार

04351 दिल्ली-हिसार

04352 हिसार-दिल्ली 18.07.2023 को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें:

सीमा हैदर से गुप्त जगह पर पूछताछ कर रही यूपी ATS, नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आई थी भारत

महाराष्ट्र: एनसीपी में फिर पक रही कुछ खिचड़ी? शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित और उनके विधायक

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement