Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अभिनेता परेश रावल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने किया मामला दर्ज, CPIM नेता ने की शिकायत

अभिनेता परेश रावल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने किया मामला दर्ज, CPIM नेता ने की शिकायत

कोलकाता पुलिस ने माकपा (CPIM) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम की शिकायत पर परेश रावल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: December 03, 2022 23:33 IST
बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कोलकाता पुलिस ने माकपा (CPIM) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम की शिकायत पर परेश रावल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। CPIM नेता ने आरोप लगाया है कि रावल ने गुजरात में भाजपा की एक चुनावी रैली में बंगाली समुदाय के खिलाफ ‘नफरती भाषण’ दिया था। 

अभिनेता के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि परेश रावल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगे की मंशा से उकसाना), धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), धारा 153 बी (भाषाई या नस्लीय समूहों के अधिकारों का खंडन करना) और धारा 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना) समेत अन्य धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं। तलतला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में सलीम ने कहा कि उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो मिला, जिसमें अभिनेता को वह भाषण देते हुए दिखाया गया जो बंगालियों के खिलाफ नफरत की भावना को बढ़ावा दे सकता है। 

परेश रावल के किस बयान पर छिड़ा विवाद 
सलीम ने दावा किया कि रावल ने बांग्लादेशियों, रोहिंग्या, बंगाली और मछली से गैस सिलेंडर को जोड़कर बंगालियों का अप्रिय संदर्भ दिया था। वलसाड जिले में आयोजित रैली में रावल ने कहा था, ‘‘गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उसकी कीमतें कम हो जाएंगी। लोग रोजगार भी पा जाएंगे, लेकिन क्या होगा यदि रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आप के आसपास रहना शुरू कर दें जैसा कि दिल्ली में है? आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’’ हालांकि, अपनी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद शुक्रवार को ही अभिनेता ने माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या से था, लेकिन यदि मेरी टिप्प्णी से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement