Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जानिए पुराने संसद भवन का कब हुआ था निर्माण और किसने किया था उद्घाटन? मात्र इतने रुपयों में तैयार हुई थी भव्य इमारत

जानिए पुराने संसद भवन का कब हुआ था निर्माण और किसने किया था उद्घाटन? मात्र इतने रुपयों में तैयार हुई थी भव्य इमारत

पुराना संसद भवन लगभग 97 वर्ष पुराना है। इसका निर्माण अंग्रेजों के द्वारा कराया गया था। वहीं 28 मई को पीएम मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे, लेकिन इस देश में जबरदस्त विवाद छिड़ा हुआ है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : May 24, 2023 19:33 IST, Updated : May 24, 2023 19:35 IST
Parliament House, New Parliament House, Old Parliament House
Image Source : FILE पुराना संसद भवन

नई दिल्ली: 28 मई को देश को लोकतंत्र का नया मंदिर मिल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि अब मानसून सत्र इसी नए संसद भवन में आयोजित होगा। हालांकि उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। विपक्ष के 19 दल इस समारोह का बहिष्कार कर चुके हैं। जहां विपक्षी दल इसे लोकतंत्र का अपमान बता रहे हैं तो सरकार इसे केवल राजनीति से प्रेरित बता रही है। 

28 मई को नई संसद का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी 

अब अगर सदन के नए भवन के बारे में कुछ तथ्य बताएं तो इसका शिलान्यास 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था वहीं इसका निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन 28 मई 2023 को पीएम मोदी के हाथों होगा। इस भवन के निर्माण में लगभग 1200 करोड़ रुपए का खर्चा आया है। वहीं इसे डिज़ाइन HCP नामक कंपनी ने किया है। 

Parliament House, New Parliament House, Old Parliament House, Narendra Modi

Image Source : FILE
नया संसद भवन

6 वर्षों में बनकर तैयार हुई थी पुरानी संसद 

लेकिन इसी बीच आज हम आपको मौजूदा संसद भवन या यूं कहें कि पुराने संसद भवन के बारे में बताएंगे। इसका निर्माण कब हुआ? इसके निर्माण में कितनी लागत आई? किसने इसका उद्घाटन किया और इस भव्य ईमारत का डिजाइनर कौन था? बता दें कि मौजूदा संसद भवन का शिलान्यास 12 फरवरी साल 1921 में हुए था और इसका निर्माण 6 वर्षों तक चला। इस तरह यह 1927 में बनकर तैयार हुआ। 

Parliament House, New Parliament House, Old Parliament House

Image Source : FILE
पुराना संसद भवन

वायसराय लॉर्ड इरविन ने किया था उद्घाटन 

जब यह संसद भवन बनकर तैयार हुई तब देश में अंग्रेजों की हुकूमत थी और इसका निर्माण भी अंग्रेजी सरकार द्वारा कराया गया था। पुराने संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 को हुआ था। उस समय देश में सर्वोच्च वायसराय हुआ करते थे और उन्हीं से इस सांसद भवन का उद्घाटन भी करवाया गया। 1926 से 1931 तक लॉर्ड इरविन भारत के वायसराय थे। इस कारण भारत में संसद भवन के उद्घाटन का सौभाग्य उन्हें ही हाथ लगा। 18 जनवरी, 1927 को लॉर्ड इरविन ने मौजूदा संसद भवन का उद्घाटन किया था।

Parliament House, New Parliament House, Old Parliament House

Image Source : FILE
वायसराय लॉर्ड इरविन

एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने किया था डिज़ाइन 

मौजूदा संसद भवन को ब्रिटिश वास्तुकार एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने डिजाइन किया था। उस वक्त संसद भवन बनकर तैयार होने में 83 लाख रुपये खर्च हुए थे। संसद भवन 566 मीटर व्यास में बना था, लेकिन बाद में ज्यादा जगह की जरूरत पड़ी तो वर्ष 1956 में संसद भवन में दो और मंजिलें जोड़ी गईं। उस समय इस भवन को संसद भवन नहीं बल्कि 'हाउस ऑफ पार्ल्यामेंट' कहा जाता था। इस हाउस ऑफ पार्ल्यामेंट में ब्रिटिश सरकार की विधान परिषद काम करती थी और आजादी के बाद से यहां हमारे देश के सांसद बैठने लगे और इसे संसद कहा जाने लगा।

Parliament House, New Parliament House, Old Parliament House

Image Source : FILE
पुराना संसद भवन

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement