
Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो 'आप की अदालत' में अभिनेत्री से संन्यासिन बनीं ममता कुलकर्णी ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने सामना किया। इस दौरान ममता कुलकर्णी ने अभिनय के दौरान नवरात्रि के व्रत का भी जिक्र किया। वहीं नवरात्रि के व्रत के दौरान स्कॉच पीने को लेकर पूछे गए सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया।
मंदिर का सूटकेस लेकर चलती थीं ममता
इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब ममता कुलकर्णी से पूछा कि फिल्मों में आप नवरात्रि के व्रत रखती थीं, लेकिन आपने कहा कि शाम को ताज में जाकर स्कॉच के दो पैग लगा लेती थीं? इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, "बॉलीवुड में मेरी जो लाइफ थी, मैं उस समय कहीं भी जाती थी तो तीन सूटकेस लेकर जाती थी। उसमें से एक कपड़ों का और एक मंदिर का सूटकेस मैं हमेशा लेकर चलती थी। कोई भी रूम जो मुझे दिया जाता था, वो मैं देवी-देवताओं के लिए रखती थी। पूजा के बाद ही मैं शूटिंग के लिए जाती थी।"
घंटों तक ध्यान में रहती थीं
उन्होंने आगे कहा, "नवरात्रि के समय मेरा 9 दिन का अनुष्ठान होता था, जिसमें मैं सिर्फ जल पर रहती थी। उसमें तीन यज्ञ भी करने थे। 9 दिन तक मैंने चंदन की 36 किलो लकड़ी के साथ यज्ञ किया। उसी वक्त आंख बंद करके मैं तीन-चार घंटे तक ध्यान में रहती थी। उस समय मेरे डिजाइनर ने कहा कि ममता क्या कर रही हो? तुम बहुत ज्यादा सीरियस हो गई हो। तो हम लोग ताज में गए। उस समय मैं स्कॉच लेती थी और मैंने दो पैग मार लिए।"
वॉशरूम में बिताए 40 मिनट
ममता कुलकर्णी ने बताया, "इसके बाद मैंने मेरे डिजाइनर को कहा कि मैं वॉशरूम जा रही हूं, लेकिन 9 दिन की तपस्या ऐसी थी कि वो शराब एकदम जलन देने लगा। वॉशरूम में मैं आंख बंद करके 40 मिनट तक बैठी थी। बाहर भीड़ लग गई और लोग पूछ रहे थे कि सब ठीक है?" वहीं वोमेटिंग पर उन्होंने कहा, "मैं दो पैग से ज्यादा नहीं लेती थी और फास्टिंग में एक अग्नि प्रज्वलित होती है और उसमें उल्टी नहीं होती है।" ममता कुलकर्णी ने कहा कि ये 1996-97 में हुआ था, उसी समय मेरे गुरू ने देखा था और उन्होंने मेरे लिए तपस्या का स्थान दिया, जहां मैंने 12 साल तक ब्रह्मचर्य व्रत किया।
यहां देखें आप की अदालत का पूरा शो-