Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 दिसंबर को खत्म होगा किसान आंदोलन? SKM की बैठक में शामिल हिम्मत सिंह ने किया दावा

7 दिसंबर को खत्म होगा किसान आंदोलन? SKM की बैठक में शामिल हिम्मत सिंह ने किया दावा

सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल हिम्मत सिंह गुर्जर ने दावा किया कि आगामी 7 दिसंबर की बैठक में आंदोलन की वापसी का ऐलान हो सकता है। हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि मुआवजे पर गृह मंत्रालय से बात हो गई है। पंजाब मॉडल पर मृतक किसानों के परिवार को मुआवजा मिलेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 04, 2021 17:48 IST
7 दिसंबर को खत्म होगा किसान आंदोलन? SKM की बैठक के शामिल हिम्मत सिंह ने किया दावा- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO 7 दिसंबर को खत्म होगा किसान आंदोलन? SKM की बैठक के शामिल हिम्मत सिंह ने किया दावा

Highlights

  • MSP पर सरकार से बातचीत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी
  • कमेटी में शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, युद्धवीर सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल और अशोक धावले शामिल
  • MSP पर गठित कमेटी सरकार से हर मसले पर बात करेगी- राकेश टिकैत

नई दिल्ली। किसान आंदोलन वापसी की नई तारीख आ गई है। सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल हुए किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार से MSP पर बातचीत के लिए बनी 5 सदस्यीय कमेटी बनने से सभी संगठन सहमत है। यूपी और हरियाणा सरकार किसानों पर दर्ज केस वापस लेने को तैयार हैं। एसकेएम ने कहा कि किसान तब तक प्रदर्शन स्थलों से नहीं हटेंगे, जब तक सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान उनके विरुद्ध दर्ज मामले वापस नहीं ले लेती।  

सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल हिम्मत सिंह गुर्जर ने दावा किया कि आगामी 7 दिसंबर की बैठक में आंदोलन की वापसी का ऐलान हो सकता है। हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि मुआवजे पर गृह मंत्रालय से बात हो गई है। पंजाब मॉडल पर मृतक किसानों के परिवार को मुआवजा मिलेगा। 

MSP पर गठित कमेटी सरकार से हर मसले पर बात करेगी- राकेश टिकैत 

सिंघु बॉर्डर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 5 लोगों की कमेटी बनाई है। यह कमेटी सरकार से सभी मामलों पर बातचीत करेगी। अगली मीटिंग संयुक्त किसान मोर्चा की यहीं पर 7 तारीख को 11-12 बजे होगी। सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि MSP पर गठित कमेटी सरकार से हर मसले पर बात करेगी। 

5 सदस्यीय कमेटी में राकेश टिकैत का नाम शामिल किया गया

किसान संयुक्त मोर्चा ने एमएसपी, किसानों से केस वापसी जैसे मुद्दों पर सरकार से बातचीत के लिए 5 सदस्यों की कमेटी बनाई है। MSP पर सरकार से बातचीत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बनाई गई 5 सदस्यीय कमेटी में शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, युद्धवीर सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल और अशोक धावले शामिल हैं। गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत का नाम MSP पर सरकार से बातचीत के लिए बनाई जाने वाली 5 सदस्यीय कमेटी में शामिल नहीं किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement