Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कनाडा में हिरासत में लिया गया खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला, शूटआउट के बाद था निशाने पर- सूत्र

कनाडा में हिरासत में लिया गया खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला, शूटआउट के बाद था निशाने पर- सूत्र

कनाडा में भारी संख्या में खालिस्तानी आंतकी हैं। हाल ही में इसकी एक सूची भी सामने आई है। इस सूची में अर्शदीप डल्ला का भी नाम शामिल है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 10, 2024 18:04 IST
खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने के अनुसार,  27 - 28 अक्टूबर को कनाडा में एक शूटआउट को लेकर अर्शदीप डल्ला को हिरासत में लिया गया है। जनवरी 2023 में गृह मंत्रालय ने अर्शदीप डल्ला को आतंकवादी की सूची में डाला है।

शूटआउट में में मौजूद था अर्शदीप डल्ला

भारत की सुरक्षा एजेंसियों को भी ये जानकारी मिली थी की 27-28 अक्टूबर को कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्शदीप डल्ला भी मौजूद था। उसके बाद से उसे हिरासत में लिया गया है। अर्शदीप डल्ला को अर्श के नाम से भी जाना जाता है।

अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रहता है डल्ला

हालांकि, आधिकारिक तौर पर अर्शदीप डल्ला के गिरफ्तार या हिरासत में होने की कोई पुष्टि कनाडा पुलिस या सरकार ने नहीं की है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अर्श डल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहता है।

कौन है अर्शदीप डल्ला

अर्श डल्ला खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) का कार्यवाहक प्रमुख है। उसे मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस साल सितंबर में डल्ला ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिनकी पंजाब के मोगा जिले में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

अपने पोस्ट में डल्ला ने दावा किया था कि बलजिंदर सिंह बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया। उसे गैंगस्टरों की दुनिया में धकेल दिया। उसने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता उसकी मां की पुलिस हिरासत के पीछे था, जिसने उसे बदला लेने के लिए प्रेरित किया था।

पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है

बता दें कि अर्शदीप डल्ला पंजाब के मोगा का रहने वाला है। कनाडा में उसे अब हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में अभी डल्ला के परिवारवालों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement