Kerala Wayanad landslide:: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए लेंडस्लाइड में 123 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रभावित इलाकों का दौरा करनेवाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते उन्होंने अपना दौरा टाल दिया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दौरा स्थगित करने की जानकारी दी है।
हम जल्द से जल्द वायनाड आएंगे-राहुल
उन्होंने लिखा, प्रियंका और मैं भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे। लेकिन लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम के चलते हमें अधिकारियों ने यह सूचित किया कि हम वहीं लैंड नहीं कर पाएंगे। मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द वहां आएंगे। इस बीच, हम हालात पर बारीकी से नजर रखेंगे और सभी जरूरी सहायता प्रदान करेंगे। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं वायनाड के लोगों के साथ हैं।
हमारी संवेदनाएं आपके साथ -प्रियंका
वहीं प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर अपना दौरा स्थगित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा. वायनाड के मेरे भाइयों और बहनों, भले ही हम बुधवार को वायनाड नहीं आ सकेंगे, परंतु इस दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं आपके साथ हैं और हम आप सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
इससे पहले प्रियंका ने वायनाड की घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि मैं वायनाड के मेप्पाडी के पास हुए लैंडस्लाइड से हुई तबाही को देखकर काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा कि मैंने रक्षा मंत्री और केरल के सीएम से बात की है। मैं केंद्र सरकार से बचाव और मेडिकल के लिए हर संभव सहायता देने का अनुरोध करती हूं। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा तुरंत जारी किया जाए। मेरी संवेदनाएं लोगों के साथ जिन्होंने अपनों को इस हादसे में खो दिया है।
हादसे में 123 लोगों की मौत
बता दें कि केरल के वायनाड में मंगलवार सुबबह कई जगहों पर भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटना में कम से कम 123 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग लोग घायल हो गए। मलबे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सेना और एनडीआरएफ की टीम मलबे में लोगों की तलाश कर रही है।