तिरूवनंतपुरम: केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33,538 नए मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6244654 हो गई है। केरल में आज लगातार तीसरा दिन है जब दैनिक मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग एक आधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 444 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या अब तक बढ़ कर 57740 हो गई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को 46813 संक्रमित ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5833762 पर पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 352399 उपचाराधीन मामले हैं।
(इनपुट- एजेंसी)