Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Kerala News: केरल में बढ़ा कुत्तों का आतंक, करीब दो लाख लोगों पर कर चुके हैं हमला, रेबीज से 19 लोगों की हो चुकी है मौत

Kerala News: केरल में बढ़ा कुत्तों का आतंक, करीब दो लाख लोगों पर कर चुके हैं हमला, रेबीज से 19 लोगों की हो चुकी है मौत

Kerala News: राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुत्तों के काटने के मामले बढ़े हैं और ऐसे मामले इस साल अभी तक दो लाख के करीब पहुंच चुके हैं, जो पिछले पूरे साल 2.21 लाख थे।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: August 28, 2022 12:05 IST
representative image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO representative image

Highlights

  • अधिकारियों ने मामलों को रोकने के लिए बैठक की
  • राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मांगी रिपोर्ट
  • रेबीज रोधी टीके खरीदने पर हुआ विचार

Kerala News: आम तौर पर कहा जाता है कि कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं लेकिन केरल में घरों में और सड़कों पर हाल में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनके चलते लोगों में कुत्तों को लेकर डर पैदा हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुत्तों के काटने के मामले बढ़े हैं और ऐसे मामले इस साल अभी तक दो लाख के करीब पहुंच चुके हैं, जो पिछले पूरे साल 2.21 लाख थे। हालांकि कुत्तों को लेकर लोगों में भय निराधार नहीं है क्योंकि इस साल अब तक रेबीज से 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से एक पलक्कड जिले का 19 वर्षीय छात्र था और टीके लगने के बावजूद उसकी मौत हो गई। कोल्लम जिले के थेवाल्लकार में रहने वाली बुजुर्ग महिला मीनाक्षीअम्मा को पिछले महीने एक कुत्ते ने काट लिया था। उस वक्त वह दूध लेने जा रही थीं। 

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच का आदेश

उन्होंने पीटीआई-भाषा से बताया कि- ''पहले पड़ोस में कुत्ते घूमते रहते थे पर कभी डर नहीं लगा, लेकिन अब मुझे उनसे डर लगने लगा है। कुत्ते ने जब काटा, तब बहुत दर्द हुआ। मुझे टीके की चार खुराकें दी गईं और पूरी प्रक्रिया पीड़ादायक रही।’’ हालात देखते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक विशेषज्ञ समिति को इस वर्ष राज्य में कुत्ते के काटने से हुई प्रत्येक मौत की जांच वैज्ञानिक तरीके से करने और एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। वहीं, अधिकारियों ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए उच्च स्तरीय बैठकें की हैं, जिनमें कार्ययोजना तैयार करने, केरल में और एबीसी केंद्र स्थापित करने तथा रेबीज रोधी टीके खरीदने के संबंध में कदम उठाने पर विचार-विमर्श किया गया। 

राज्य में लगातार बढ़ रही कुत्तों की संख्या

सरकारी अधिकारियों और ‘सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स’(एसपीसीए) ने कहा कि इसका उपाय केवल नसबंदी या पशु जन्म नियंत्रण नहीं है, बल्कि पशुओं को टीका लगाना भी है। पशुपालन विभाग ने कहा कि 2019 में हुई लावारिस कुत्तों की जनगणना के अनुसार, केरल में लावारिस कुत्तों की संख्या तीन लाख के करीब थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले तीन वर्ष में यह संख्या तिगुनी अथवा चौगुनी हो गई होगी। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ आर वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ लेकिन कुत्तों के काटने अथवा इंसानों को रेबीज होने के लिए केवल लावारिस कुत्तों पर ही इल्जाम थोपना ठीक नहीं, पालतू कुत्ते भी बराबर के जिम्मेदार हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement