Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु: पलक्कड़ में ट्रैक साफ कर रहे चार लोगों को ट्रेन ने रौंदा, चारों की मौत, एक का शव तक नहीं मिल रहा

तमिलनाडु: पलक्कड़ में ट्रैक साफ कर रहे चार लोगों को ट्रेन ने रौंदा, चारों की मौत, एक का शव तक नहीं मिल रहा

केरल एक्सप्रेस ने चार सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी। ट्रेन की टक्कर इतनी गंभीर थी कि चारों सफाईकर्मी नीचे गिर गए। इनमें से तीन के शव मिल गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है।

Edited By: Shakti Singh
Updated on: November 02, 2024 18:44 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

तमिलनाडु के पलक्कड़ में केरल एक्सप्रेस ने ट्रैक पर काम कर रहे चार सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में चारों सफाईकर्मियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के अनुसार चारों सफाईकर्मी ट्रैक से कचरा उठा रहे थे। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इसी दौरान ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सभी सफाईकर्मी पुल से नीचे गिर गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक सफाईकर्मी का शव नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि नदी में गिरने से सफाईकर्मी का शव नहीं मिल रहा है।

रेलवे पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम को शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस ने दोपहर करीब 3.05 बजे इन कर्मचारियों को टक्कर मार दी। ये सफाईकर्मी रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर शोरानूर पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे।

चौथे शव की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि इलाके से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके भारतपुझा नदी में गिरने का संदेह है। रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है। शोरानूर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "हो सकता है कि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा हो, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन आगे की जांच जारी है।"

बहराइच में दो महिलाओं की मौत

लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई थी। जरवल रोड थानाक्षेत्र में झुकिया गांव की शाहजहां (42) और सलमा (40) रेलवे ट्रैक पार कर खेतों में नित्य क्रिया हेतु गई थीं। वापसी में वे ट्रेन की आवाज सुनकर दूसरे ट्रैक के बीच रूक गईं और ट्रेन के निकलने का इंतजार करने लगीं। इसी बीच, जिस ट्रैक पर दोनों खड़ी थीं, उसी पर एक अन्य ट्रेन (मालगाड़ी) आ गयी। मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जरवल रोड थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement